जोनल कला उत्सव में छह जिलों के विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा

होशियारपुर, (द स्टैलर न्यूज़) : शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस, स्कूल शिक्षा मंत्री, पंजाब के मार्ग दर्शन में , पंजाब के छह जिलों के छात्रों ने स्वतंत्रता के 75 वें अमृत महोत्सव के तहत जोन-स्तरीय कला उत्सव का आयोजन सरकारी सीनियर सेकन्ड्री स्कूल  शेरगढ़ मे  किया गया।  समारोह का उद्घाटन गुरशरण सिंह जिला शिक्षा अधिकारी (से. शि. ) होशियारपुर ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस अवसर पर इंजी.  संजीव गौतम, जिला शिक्षा अधिकारी (एलि. शि. ) होशियारपुर, धीरज वशिष्ठ उप जिला शिक्षा अधिकारी (से. शि. ) उपस्थित थे और उन्होंने उत्सव के आखिर मे विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए।

Advertisements

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी (से. शि. ) गुरशरण सिंह ने कहा कि जोनल कला महोत्सव की व्यवस्था प्रिंसिपल  राजन अरोड़ा द्वारा बखूबी की गई . उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं और सह पाठयक्रम गतिविधियां छात्रों के व्यक्तित्व को बढ़ाती हैं और उनका मनोबल बढ़ाती हैं। उन्होंने कहा कि इस जोनल प्रतियोगिता में होशियारपुर के अलावा जालंधर, नवांशहर, रूपनगर, लुधियाना और मोगा जिलों की बेहद प्रतिभाशाली टीमों ने भाग लिया है.

जिला शिक्षा असफर (एलि. शि. ) होशियारपुर इंजी.  संजीव गौतम ने कहा कि कला महोत्सव में छात्रों का उत्साह दिखाई दे रहा है और हर टीम ने बहुत ही प्रभावशाली प्रस्तुति दी है.
उल्लेखनीय है कि इन प्रतियोगिताओं में नौवीं से बारहवीं कक्षा तक के छात्रों ने शास्त्रीय नृत्य, लोक नृत्य, एकल अभिनय, एकल वाद्य यंत्र, पेंटिंग, दृश्य कला 2डी, 3डी, स्वदेशी खेल और खेल, एकल गायन, शास्त्रीय गीत, नाटक, एकल अभिनय आदि में भाग लिया। इस अवसर पर प्रख्यात संगीतकार एवं कवि गुरदीप सिंह के अलावा कृष्ण गोपाल, मनोज दत्ता, डी.के. शर्मा, समरजीत सिंह जिला मीडिया समन्वयक, योगेश्वर सलारिया सोशल मीडिया समन्वयक, नीरज धीमान, रजनीश गुलियानी, सतीश शर्मा स्मार्ट स्कूल, दलजीत सिंह डी.एम. स्पोर्ट्स हरदीप सिंह, राजविंदर सिंह आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here