पीपलांवाला में आयोजित जिला स्तरीय विज्ञान मेला एवं प्रदर्शनी

होशियारपुर, (द स्टैलर न्यूज़) : स्कूल शिक्षा विभाग पंजाब ने स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग के माध्यम से सरकारी  सीनियर सेकेंडरी स्कूल पीपलांवाला में जिला स्तरीय विज्ञान मेले का आयोजन किया जिसमें छठी से दसवीं कक्षा तक के सभी ब्लॉक विजेता छात्रों ने भाग लिया। गुरशरण सिंह जिला शिक्षा अधिकारी (से. शि. ) होशियारपुर ने समारोह का उद्घाटन किया एवं इस अवसर पर धीरज वशिष्ठ उप जिला शिक्षा अधिकारी (से. शि. ) एवं प्रिंसिपल  शैलेन्द्र ठाकुर प्रभारी शिक्षा सुधार दल उपस्थित थे। विद्यालय के प्रिंसिपल  हरजिंदर कौर ने अतिथियों का स्वागत किया और विज्ञान मेले की जानकारी साझा की। गुरशरण सिंह जिला शिक्षा अधिकारी (से. शि. ) ने संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के मेले स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के बीच वैज्ञानिक सोच को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. उन्होंने कहा कि ये प्रतिभाशाली और युवा वैज्ञानिक आगे बढ़कर देश का भविष्य उज्ज्वल करेंगे। उन्होंने विजेताओं को पुरस्कार वितरण समारोह किया।

Advertisements

उल्लेखनीय है कि पिप्पलावाला स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा विज्ञान पर आधारित सजी हुई रंगोली आकर्षण का केंद्र रही। होशियारपुर के उप जिला शिक्षा अधिकारी (से. शि.) धीरज वशिष्ठ ने कहा कि राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी 3 नवंबर को मेरिटोरियस स्कूल लुधियाना में आयोजित की जाएगी जिसमें जिले से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम भाग लेगी. सुखविंदर सिंह डी. एम. (विज्ञान) ने बताया कि विज्ञान प्रदर्शनी में वंशिका सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल बीरमपुर ने प्रथम, तनुजा सरकारी हाई  स्कूल  डगाना कलां ने द्वितीय व पलक शर्मा सरकारी सीनियर सेकन्ड्री स्कूल   टांडा राम सहाय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. छठी से आठवीं कक्षा में जसकमल सिंह सरकारी मिडल स्कूल पंडोरी बावा दास ने प्रथम, आरती ठाकुर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तलवार ने द्वितीय तथा प्रेम प्रकाश राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जेजोन दोआबा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर अन्य लोगों के अलावा नरेश कुमार डी.एम. मैथ, योद्धा मल्ल  डी. एम. (अंग्रेजी), समरजीत सिंह जिला मीडिया समन्वयक, योगेश्वर सलारिया सोशल मीडिया समन्वयक, सतीश कुमार शर्मा सहायक स्मार्ट स्कूल समन्वयक, कुलदीप सिंह डी.एम. (हिंदी) आदि उपस्थित थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here