मोदी सरकार पिछड़े वर्गों के विकास के लिए हमेशा तैयार: सोम प्रकाश

होशियारपुर, (द स्टैलर न्यूज़) : केंद्रीय मंत्री व होशियारपुर के सांसद सोम प्रकाश द्वारा जारी संसदीय लोकल एरिया डेवलपमेंट ग्रांट से पूर्व कैबिनेट  मंत्री तीक्ष्ण सूद,वार्ड नंबर 36 के भाजपा पार्षद सुरिंदर पाल भट्टी के आग्रह पर बनाई गई वाल्मीकि धर्मशाला का सोम प्रकाश द्वारा  उद्घाटन किया गया। इस मौके पर मोहल्ला वासियों ने मिठाइयां बांटकर खुशियां मनाई तथा सोम प्रकाश जी का हार्दिक धन्यवाद किया। इस मौके पर  भट्टी  ने कहा कि मोहल्ला निवासियों के लिए अपने सुख-दुख साझा करने के लिए कोई स्थान नहीं था. इस धर्मशाला के बनने से वाल्मीकि मोहल्ला व  आस-पास के रहने वाले सभी लोग अपने मांगलिक , शोक तथा अन्य सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रम सुविधा पूर्वक संपन्न कर सकेंगे।  

Advertisements

सोम प्रकाश ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार पिछड़े वर्गों के विकास को सामने रखकर अपनी नीतियां तैयार करती है तथा हमेशा ही उनके विकास के लिए तत्पर रहती है। सोम प्रकाश ने कहा कि हर जरूरतमंद की जरूरत को सामने रखकर ही संसदीय ग्रांट  में से राशि जारी की जाती है इस मौके पर जिलाध्यक्ष निपुण शर्मा, विजय पठानिया,अश्वनी गैंद,जिंदु सैनी, राजा सैनी, यशपाल शर्मा,कमल वर्मा,संतोष  कुमारी वशिष्ठ, सुनीता कुमारी,मीणा सूद, अमित गिल, रतन लाल, विक्की भट्टी, हैप्पी मट्टू, जयपाल, राकेश, राजन,दिलबाग बागी आदि भी उपस्थित थे।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here