पुलिस द्वारा दवा विक्रेताओं की दुकानों की चैकिंग करने के फरमान का पीसीए ने किया विरोध 

होशियारपुर, (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब के डीजीपी ने ड्रग इंस्पैक्टर एवं पुलिस द्वारा दवा बिक्रेताओं की दुकानों की चैकिंग करने के जारी फरमान का पंजाब कैमिस्ट एसोसिएशन ने कड़ा विरोध किया है। पंजाब कैमिस्ट एसोसिएशन के प्रवक्ता रमन कपूर ने कहा कि उक्त निर्णय कैमिस्टों को बदनाम करने के समान है, जिसका एसोसिएशन विरोध करेगी। यदि जरुरत पड़ी तो संघर्ष भी शुरु किया जाएगा। उन्होने कहा कि पंजाब के डी.जी.पी. ने एक सर्कुलर जारी किया है जिसमें पंजाब के कैमिस्टों की दुकानों की जांच पुलिस ड्रग इंस्पैक्ट को साथ लेकर करेगी, जबकि कैमिस्ट हमेशा नशे के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करते रहे हैं। महामारी के दौरान भी कैमिस्टों ने अपनी अहम भूमिका निभाई थी तथा पंजाब के ड्रग विभाग द्वारा कैमिस्टों की प्रशंसा भी की गई।

Advertisements

उन्होंने कहा कि पी.सी.ए.व पंजाब के समूह कैमिस्ट नशे के खिलाफ सरकार का पूरा साथ दे रहे हैं पर अब इस तरह का फरमान कैमिस्टों को बदनाम करने के समान है। अगर पुलिस के पास कोई ठोस सूचना है तो वह जांच कर सकती है, लेकिन बिना वजह हर दुकान की जांच करना कैमिस्टों की छवि धूमिल करके रख देगा। जिसे एसोसिएशन कभी सहन नही करेगी। यदि पुलिस ने ऐसी कार्रवाई पंजाब में की तो कैमिस्ट अपनी दुकानें बंद करके चाबियां सरकार को दे देंगे, सरकार को तुरंत ऐसा सर्कुलर वापिस लेना चाहिए। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here