आप सरकार की माईनिंग पॉलिसी न होना सडक़ों के काम में देरी का कारण: डा. राज कुमार

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़) । सीऐलपी लीडर व विधायक चब्बेवाल डा. राज कुमार ने भाम, चितों, मोना कलां से होते हुए चब्बेवाल को जाने वाली 2.50 किलोमीटर की सडक़ पर लुक डालने के काम की शुरूआत करवाई। यह सडक़ 32 लाख 30 हज़ार की लागत से बनाई जा रही है। इस सडक़ का काम कांग्रेस सरकार के समय शुरू हुआ था परंतु चुनाव जाबता लगने के कारण बीच में ही रुक गया था। डा. राज कुमार ने एरत्रित इक्ट्ठ को कहा कि इस सडक़ के लिए पिछली कांग्रेस सरकार की तरफ से फंड जारी कर दिए गए थे और काम भी शुरू हो गया था, परंतू आप सरकार बनने के बाद माईनिंग पॉलिसी अब तक न बनाए जाने के कारण इस सडक़ के साथ-साथ अन्य गांवों की सडक़ों का काम भी रुका हुआ है।

Advertisements

उन्होंने इस सडक़ पर आज पीसी डालने का काम भी सडक़ विभाग के अधिकारियों व ठेकेदार के साथ विचार-विमर्श करके और बहुत कोशिशों के साथ शुरू करवाया गया है। डा. राज कुमार ने उपस्थिति को संबोधित करते हुए कहा कि वह अपने हल्के के विकास के लिए आगे भी इस तरह कोशिश करते रहेंगे। इस मौके पर भाम निवासियों ने डा. राज कुमार का दिल से धन्यवाद किया। इस अवसर पर जिला परिषद मैंबर जसविंदर सिंह ने कहा कि यह सडक़ के कारण राहगीरों को आ रही दिक्कतों के कारण डा. राज कुमार ने तुरंत इसका काम शुरू करवाने का फैसला लिया। इस अवसर पर हरमिंदर सिंह, हरप्रीत सिंह, गगन, गुरजोत सिंह, लखवीर सिंह, गुरजीत सिंह, परविन्दर सिंह, पवन, अमन, जतिन्दर सिंह, हनी, बिकर, विवेक, सुक्खा, गोपी, लक्की, तजिन्दर सिंह, रणजीत औजला, अमनदीप, परमिन्दर सिंह, जिन्दर, सुखप्रीत, मनप्रीत, रिशू, माधव, रणजीत, सरबजीत सिंह, रोहन आदि मौजूद थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here