सरकारी स्कूल अज्जोवाल में मतदान विषय पर स्पीच कंपटीशन करवाया गया

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल अज्जोवाल में स्कूल इंचार्ज लेक्चरर संदीप कुमार सूद की देखरेख में मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान विषय पर स्पीच कंपटीशन करवाया गया। इस मौके पर प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों निहारिका, आंचल, मोनिका, काजल,इंदरप्रीत तथा गरिमा ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। इसकी विशेषता यह है कि जहां पर सभी सरकारें मतदान के द्वारा चुनी जाती है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया मजबूत लोकतंत्र का एक अंग है। इसीलिए चुनाव अयोग का प्रयास रहता है कि 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले हर व्यक्ति का वोट जरूर बने तथा वह मतदान में अवश्य भाग ले। इसके लिए बूथ लेवल अधिकारी घर-घर जाकर लोगों को जागृत भी करते हैं। उन्होंने कहा कि जब हम जीवन के सभी काम समय पर करना नहीं भूलते तो हमें मतदान में भी हर हाल में भाग लेना चाहिए। कई लोग मतदान वाले दिन दूसरे कामों में व्यस्त रहते हैं। जिसके चलते मतदान नहीं कर पाते जो कि अच्छी प्रवृत्ति नहीं है।

इसलिए हम सब का कर्तव्य बनता है कि हम अपने परिवार के सभी सदस्यों जिनका मतदान सूची में नाम दर्ज हो उनका मतदान अवश्य करवाने में सहयोग करें। इसके अलावा जिन बच्चों की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक की हो गई है और उन्होंने अभी तक मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज नहीं करवाया है वह समय रहते अपना नाम मतदाता सूची में जरूर दर्ज करवाएं। मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया भी अपनाई जा सकती है अथवा बूथ लेवल अधिकारी के पास जाकर फॉर्म भर कर  वोट बनाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी वर्ग को इसमें अहम भूमिका निभानी चाहिए। पंजाब विशेषकर होशियारपुर की गिनती पढ़े-लिखे जिलों में होती है | इसलिए जहां पर प्रत्येक योग्य व्यक्ति का वोट बना होना चाहिए।

हमें अपना मतदान बिना किसी लालच के सोच समझकर अपने विवेक के अनुसार करना चाहिए। इस मौके पर एक्टिविटी इंचार्ज रजनीश ने कहा कि हमें इस बात का गर्व होना चाहिए कि हमारा संविधान 18 वर्ष की आयु होने पर हमें मतदान करने का अधिकार देता है ताकि हम देश के सरकार निर्माण में अपनी भागीदारी अदा कर सके। इस मौके पर कुलविंदर कौर,किशोर लाल,परमजीत सिंह, राजेंद्र पाल सिंह तथा चरणजीत सिंह भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here