मिल्क प्लांट में ठेका मुलाजिमों के साथ जीएम द्वारा अभद्र शब्दाबली बोलने पर हड़ताल पर उतरे वर्कर

होशियारपुर, (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट- संदीप वर्मी। होशियारपुर अजोवाल रोड पर मिल्क प्लांट में ठेका मुलाजिम गेट के बाहर अचानक काम छोड़ कर धरने पर बैठ गए व मैनेजमेंट के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जानकारी देते हुए ठेका मुलाजिम हरविंदर सिंह ने बताया कि वह केंटीन की तरफ खाना खाने जा रहे थे व कुछ वर्कर बाथरूम की ओर जा रहे थे तो जनरल मैनेजर द्वारा ठेका मुलाजिमों के साथ गाली गलौच व अभद्र शब्दाबली का प्रयोग किया गया। जब वर्करों ने उनको अपनी भाषा पर नियंत्रण रखने की अपील की तो उन्होंने गेट से बाहर जाने को कहा तो वह खुद अंदर चले गए।

Advertisements

ठेका मुलाजिमों ने कहा कि मिल्क प्लांट के अंदर जीएम द्वारा हर वर्कर के साथ गन्दी शब्दाबली का प्रयोग किया गया जो उनको स्वीकार नहीं हैं। उन्होनें कहा कि जब तक जीएम बाहर आकर उनसे माफी नही मांगता व मुलाजमो को काम से निकालने के शब्द वापिस नही लेगें तब तक वह काम पर नही जाएंगे। इस मौके पर वरिंदर सिंह, बलवीर सिंह, दीपक वर्मा, मनजीत सिंह, कमलजीत सिंह, साजन राजू, हरप्रीत सिंह, हरविंदर सिंह, जगदीप सिंह, हरिंदर सिंह, जसप्रीत, नितिन कुमार, बलजीत सिंह, मनजीत सिंह, मंटा, रजिंदर सिंह, अजित सिंह, प्रदीप सिंह मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here