नारंगपुर में बाल दिवस समारोह: बच्चे ही हैं भविष्य के राष्ट्रनिर्माता: जनक राणा

दातारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। कमाही देवी के गांव नारंगपुर के सरकारी एलीमेंट्री स्कूल में मुख्याध्यापक दविंद्र सिंह की अध्यक्षता में पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन के अवसर पर बाल दिवस का आयोजन किया गया। समारोह में इलाका के समाजसेवी एवं शिक्षाविद जनक राणा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। स्वागत गान के बाद बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम और भंगडा पेश किया। मुख्याध्यापक दविंद्र सिंह ने बाल दिवस पर विस्तार से जानकारी दी।

Advertisements

जनक राणा ने कहा बच्चे भविष्य के राष्ट्र निर्माता हैं। उन्होंने कहा जैसा कि नाम से ही पता लगता है बाल दिवस देशभर के बच्चों को समर्पित एक दिन है। उन्होंनेे कहा चूंकि भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्म वर्ष 1889 में 14 नवंबर को ही हुआ था और वे बच्चों से बेहद लगाव रखते थे। ऐसे में इसे ध्यान में रखते हुए चाचा नेहरू के जन्मदिन को भारत में बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। बाल दिवस के अवसर पर विद्यालयों में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है जिनका उद्देश्य बाल दिवस के महत्व और प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के बच्चों के प्रति लगाव की जानकारी देना होता है। उन्होंने कहा बच्चों को संस्कार प्रद शिक्षा देना समय की आवश्यकता है। इस अवसर पर बच्चों को मिठाई भी वितरित की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here