सरकारी स्कूल अज्जोवाल मे मां बोली पंजाबी को समर्पित भाषण, कविता गायन तथा क्विज मुकाबले करवाए गए

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़): सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल अज्जोवाल मे मां बोली पंजाबी को समर्पित भाषण, कविता गायन तथा क्विज मुकाबले करवाए गए|  प्रिंसिपल चरण सिंह की देखरेख में करवाए गए इन मुकाबलों का संचालन लेक्चरर उपेंद्र ने किया | कविता गायन मुकाबलों में अभेजोत पहले,मुकेश ब दिलजान दूसरे तथा सुमित तीसरे स्थान पर रहे  | इसी तरह भाषण मुकाबलों में शुभम पाल पहले स्थान पर जबकि क्विज मुकाबलों में शहीद उधम सिंह हाउस पहले स्थान पर रहा | विजेताओं को प्रिंसिपल चरण सिंह तथा गांव के सरपंच सतिंदर सिंह ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया |

Advertisements

इस मौके पर लेक्चरर उपेंद्र सिंह ने कहा कि हमें अपनी मातृभाषा पर गर्व होना चाहिए | उन्होंने कहा कि आजकल के दौर में पंजाबी के कई शब्द हमारी बोलचाल की भाषा से लुप्त होते जा रहे हैं | ऐसे शब्दों का ज्ञान होना भी जरूरी है | पुराने समय में प्रयोग किए जाने वाले कई मुहावरे भी आजकल सुनाई नहीं देते | इस तरह के कार्यक्रमों में उनका प्रयोग करके बच्चों की जानकारी बढ़ाई जाती है | इस मौके पर लेक्चरर संदीप कुमार सूद, रजनीश, संगीता सैनी, अनु आनंद, राजेंद्र पाल, हरेंद्र सैनी,मनीष कुमार, रूप कुमार जैन, देवकी रानी, मोनिका, अमनीत कौर, हरमीत कौर, कुलविंदर कौर आदि भी उपस्थित थे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here