अच्छे परिणाम के लिए करवाया हवन यज्ञ

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल टांडा में हवन यज्ञ करवाया गया। इस दौरान 10वीं तथा 12वीं कक्षा के अच्छे नतीजों के लिए प्रार्थना की गई। प्रिंसिपल सतविंदर कौर ने नेतृत्व में आयोजित इस धार्मिक कार्यक्रम के दौरान स्कूल डायरेक्टर इंदर कुमार साहनी के साथ-साथ समूह स्टाफ ने हवन कुंड में आहुतियां डाली और छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए प्रार्थना की गई।

Advertisements

डायरेक्टर साहनी ने बताया कि 10वीं कक्षा की परीक्षा पांच मार्च से ओर 12वीं की परीक्षाएं दो मार्च से शुरु होने जा रही हैं। उन्होंने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह दोनों कक्षाएं विद्यार्थी जीवन में बहुत महत्व रखती है। उन्होंने छात्रों को बिना नकल का सहारा लिए मेहनत ओर लगन से पढ़ाई कर परीक्षा देने के लिए प्रेरित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here