कला उत्सव के जोनल मुकाबले की विजेता रितिका सैनी को कैबिनेट मंत्री जिंपा ने दी बधाई

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़): कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिंपा ने स्कूल शिक्षा विभाग पंजाब की ओर से करवाए जा रहे कला उत्सव के जोनल लैवल मुकाबले में म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट ढोल में पहले स्थान पर आने वाली सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल रेलवे मंडी की छात्रा रितिका सैनी को बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
आज उन्होंने रितिका को 19 नवंबर को होने वाले प्रदेश स्तरीय मुकाबलों के लिए शुभकानाएं देते हुए कहा कि आज बेटियां किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है बल्कि हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही है। उन्होंने कहा कि रितिका ने जोनल मुकाबलों में छह जिलों को पछाड़ते हुए अपना स्थान बनाया है और उन्हें उम्मीद है कि वह प्रदेश स्तरीय मुकाबलों में भी इसी तरह अपनी बढ़त बनाएगी। उन्होंने कहा कि रितिका की उपलब्धि का श्रेय उनके अभिभावकों के अलावा स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती ललिता अरोड़ा व उस्ताद मेहर चंद को जाता है।

Advertisements


इस मौके पर उनके साथ मेयर सुरिंदर कुमार, सीनियर डिप्टी मेयर श्रीमती प्रवीन सैनी, सीनियर एडिशनल एडवोकेट जनरल इंद्रपाल सिंह, सतवंत सिंह सियान के अलावा अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here