अज्जोवाल स्कूल में बच्चों के काव्य रचना व मोनोएक्ट मुकाबले आयोजित

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। आजादी के 75वें अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत होशियारपुर ब्लॉक एक बी के बच्चों के काव्य रचना तथा मोनोएक्ट मुकाबले सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल अज्जोवाल में करवाए गए। नोडल अधिकारी प्रिंसिपल चरण सिंह की देखरेख में करवाए गए इन मुकाबलों में काव्य रचना के मिडिल वर्ग के मुकाबलों में सरकारी हाई स्कूल गोबिंदपुर खुनखुना की प्रभज्योति सैनी पहले, सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल अज्जोवाल की खुशी शर्मा दूसरे तथा सरकारी मिडिल स्कूल बसी जाना की हजीका तीसरे स्थान पर रही। जबकि सेकेंडरी वर्ग के मुकाबलों में सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल रेलवे मंडी की नेहा देवी पहले, सरकारी हाई स्कूल गोविंदपुर खुनखुना की सिमरन ज्योति दूसरे तथा सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल कोटला नोध सिंह की संदीप कौर तीसरे स्थान पर रही।

Advertisements

मोनो एक्टिंग मुकाबलों में मिडिल वर्ग में सरकारी हाई स्कूल बस्सी गुलाम हुसैन का अरुण कुमार पहले, सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल कोटला नौद्ध सिंह की नंदिनी दूसरे स्थान पर रही। सैकेंडरी वर्ग के मुकाबलों में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल रेलवे मंडी की अनमोल पहले, सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल कोटला नोध सिंह नवदीप कौर दूसरे तथा सरकारी हाई स्कूल गोविंदपुर खुनखुना की नव ज्योति सैनी तीसरे स्थान पर रही। प्रतियोगिता के दौरान अंकुर शर्मा तथा शमशेर मोही ने निर्णायको की भूमिका निभाई। विजेताओं को प्रिंसिपल चरण सिंह तथा निर्णायक मंडल के सदस्यों ने पुरस्कार वितरित किए। इस मौके पर लेक्चरर संदीप कुमार सूद, शरणजीत कौर, किशोर कुमार, कुलविंदर कौर, शांति देवी, सपना चंद ्रप्रकाश, वीरेंद्र निमाना दलबीर सिंह भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here