जिला स्तरीय एलिमेंट्री खेल प्रतियोगिता 2022 का हुआ आगाज

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिला स्तरीय प्राइमरी खेलों का आगाज लाजवंती आउटडोर स्टेडियम में हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कैबिनेट मंत्री ब्रह्म शंकर जिंपा की धर्मपत्नी विभा शर्मा ने कहा कि अनुशासन ही प्रतिभागी को विजेता बनाता है। इसलिए खिलाड़ी पूरी ईमानदारी, निष्ठा, लगन और अनुशासन के साथ खेल में भाग लें। इस मौके पर सभी प्रतिभागी स्कूलों के बच्चों ने आकर्षक मार्च पास्ट करते हुए मंचासीन अतिथियों को सलामी दी। प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन विभा शर्मा, राजेश्वर दयाल बबी, मेयर सुरेंद्र कुमार, प्रवीण लता सीनियर डिप्टी मेयर, जिला शिक्षा अधिकारी एलीमेंट्री शिक्षा सीनियर संजीव गौतम, जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी शिक्षा डॉ गुरशरण सिंह, उप जिला शिक्षा अधिकारी एलीमेंट्री शिक्षा सुखविंदर सिंह, उप जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी शिक्षा धीरज विशिष्ट, जिला शिक्षा सुधार टीम के इंचार्ज शैलेंद्र ठाकुर ने ध्वजारोहण और गुब्बारे उड़ाकर किया।

Advertisements

मुख्य अतिथि विभा शर्मा ने कहा कि आज किसी देश और राज्य की गणना उसके खेलों में विकास से की जाती है। जिला शिक्षा अधिकारी एलीमेंट्री शिक्षा इंजीनियर संजीव गौतम ने कहा कि पुरानी कहावत दरकिनार हो गई है, अब खेलोगे कूदोगे तो बनोगे लाजावाब चरितार्थ हो रही है। उन्होंने बताया कि इन खेलों में जिले के अट्ठारह सौ के करीब विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। ब्लॉक प्राइमरी शिक्षा अधिकारी तलवाड़ा अमरिंदर सिंह ढिल्लो ने सभी प्रतिभागियों को शपथ दिलाई। अतिथियों का स्वागत जिला खेल मैनेजिंग कमिटी ने किया। इस अवसर पर मनीष शर्मा पिए टु मिनिस्टर, प्रिंसिपल संजीव कुमार, वोकेशनल कोऑर्डिनेटर अमरीक, जिला स्मार्ट स्कूल कोऑर्डिनेटर सतीश कुमार, जिला मीडिया कोऑर्डिनेटर समरजीत शम्मी, योगेश्वर सलारिया, राजविंदर  सिंह बीएनओ, सरबजीत सिंह कग, रजनीश कुमार गुलियानी, अमित कुमार रमसा इत्यादि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here