सरकारी कॉलेज, होशियारपुर में ’’रैड रिबन क्लब’’ के सहयोग से मनाया गया ’’विश्व एडज़ दिवस’’

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सरकारी कॉलेज, होशियारपुर में कॉलेज के प्रिंसीपल जोगेश की अध्यक्षता में सहायक डायरैक्टर युवक सेवायें होशियारपुर के स.प्रीत कोहली के निर्देशानुसार रैड रिबन क्लब के इंचार्ज विजय कुुमार के सहयोग से ’विश्व एडज़ दिवस’ मनाते हुये  सैमीनार, भाषण  पोस्टर  बनाने तथा रैली से सम्बन्धित समारोह करवाये गये। रैड रिबन क्लब के इंचार्ज विजय कुमार ने विद्यार्थियों को अपने सम्बोधन में कहा कि कॉलेजों में बनाये गये रैड रिबन क्लबों का सम्बन्ध प्रमुख रूप से ’’विश्व एडज़ दिवस’’ के साथ है। उन्होंने युवा वर्ग को एडज़ के कारणों, प्रभावों तथा बचाव सम्बन्धी जानकारी दी ताकि वो इस बिमारी से अपना बचाव कर सकें। उन्होंने विद्यार्थियों को अपने जीवन साथी के प्रति वफादार रहने, असुरक्षित यौन सम्बन्धों से बचकर रहने, खून का इस्तेमाल करते हुये तथा इंजैक्शन लगवाते हुये विशेष ध्यान रखने की बात कही। उन्होंने नशों से भी दूर रहने के लिए युवा वर्ग को प्रेरित किया।  

Advertisements

इस अवसर पर छात्रा खुशी, रेखा रानी तथा आशा ने विषय अनुसार विचार रखे। विद्यार्थियों की ओर से पोस्टर बनाये गये। स्टाफ तथा विद्यार्थियों ने कॉलेज में रैली निकाली, प्रिंसीपल जोगेश के इलावा रैड रिबन क्लब के इंचार्ज विजय कुमार, रणजीत कुमार, बिन्दु शर्मा, निती शर्मा भी रैली में हाजि़र थे। विद्यार्थियों को समारोह में शामिल होने पर प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। स्टाफ के साथ भारी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित हुये। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here