समयबद्ध सीमा में करवाए जाएं गांवों में विकास कार्य: कोमल मित्तल

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने जिले के समूह ब्लाक विकास पंचायत अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि गांवों में करवाए जाने वाले विकास कार्य समयबद्ध सीमा में करवाएं जाएं। वे आज जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में प्रधान मंत्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत गांवों में करवाए जाने वाले विकास कार्यों की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ जिला सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता अधिकारी रजिंदर सिंह, जिला विकास व पंचायत अधिकारी नीरज कुमार, कार्यकारी इंजीनियर पंचायत राज व समूह बी.डी.पी.ओज उपस्थित थे।

Advertisements

डिप्टी कमिश्नर ने बी.डी.पी.ओज को निर्देश दिए कि प्रधान मंत्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत वर्ष 2015-16, 2016-17 व 2017-18 के दौरान जिले के 57 गांवों को जारी की गई ग्रांट में से बकाया राशी का उपयोगिता सर्टिफिकेट 15 दिसंबर तक भेजे जाएं। उन्होंने कहा कि योजना के अंतर्गत 2021-22 के दौरान समूह बी.डी.पी.ओज को 10 गांवों के लिए प्रति गांव 9.50 लाख रुपए के हिसाब से कुल 85.50 लाख व 53 गांवों के लिए प्रति गांव 5 लाख(अडिशन ग्रांट) रुपए के हिसाब से कुल 2,65,00,000 रुपए की ग्रांट जारी की गई थी। डिप्टी कमिश्नर ने निर्देश दिए कि इस राशी को खर्च कर करवाए गए कार्यों का उपयोगिता सर्टिफिकेट 15 जनवरी 2023 तक भेजे जाएं ताकि उपयोगिता सर्टिफिकेट सरकार तक भिजवाए जा सकें। कोमल मित्तल ने बी.डी.पी.ओज को हिदायत देते हुए कहा कि वर्ष 2015-16, 2016-17 व 2017-18 के दौरान जिले के 57 गांवों को जारी की गई ग्रांट में से बकाया रहते 9 गांवों को 15 जनवरी तक आदर्श गांव घोषित करने के लिए बनती कार्रवाई की जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here