रोटरी क्लब होशियारपुर मिड टाऊन ने चौहाल में लगाया मुफ्त प्रदूषण चैकअप कैंप

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। रोटरी क्लब होशियारपुर मिड टाऊन द्वारा मुफ्त प्रदूषण चैकअप कैंप का आयोजन कैलाश फिलिंग स्टेशन, चोहाल रोड पर आयोजित किया गया। जिसमें क्लब द्वारा लगाए इस कैम्प में 80 के करीब 2-व्हीलर व कारों के प्रदूषण की जांच की। जिसमें पैट्रोल व डीज़ल गाडिय़ां शामिल थीं। इस प्रोजैक्ट के चेयरमैन रोटेरियन सतीश गुप्ता व क्लब उप-प्रधान रोटेरियन प्रवीण पब्बी ने कहा कि रोटरी द्वारा समय समय पर इस प्रोजैक्ट को लगाया जाता है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि स्वच्छ पर्यावरण हमारे दैनिक जीवन से सीधा सम्बन्ध रखता है और प्रभावित करता है। आज के युग में पर्यावरण प्रदूषण बहुत तेज़ी से बढ़ रहा है। जिसके कारण हमें कई बिमारियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी प्रकार गाडिय़ों के प्रदूषण को रोकर हम पर्यावरण को साफ रखने में सहयोग कर सकते हैं। इस अवसर पर सभी गाडिय़ों को पी.यू.सी. सर्टीफिकेट दिए गए। इस अवसर पर रोटेरियन मनोज ओहरी, जगमीत सेठी, डी.पी. कथूरिया, अशोक शर्मा, गोपाल वासुदेवा व रोहित चोपड़ा आदि सदस्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here