बसपा विधायक ने मज़दूरों पर लाठीचार्ज का मामला एससीएसटी वैल्फेयर कमेटी विधानसभा के पास उठाया 

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। बहुजन समाज पार्टी पंजाब के इकलौते विधायक डॉ. नच्छत्तर पाल की ओर से बीते दिनो संगरूर में पुलिस द्वारा मज़दूरों पर किये गये अन्धाधुन्ध लाठीचार्ज का मामला विधानसभा की एस.सी.एस.टी वैल्फेयर कमेटी के चेयरमैन के पास ज़ोरदार ढंग के साथ एक पत्र लिखकर उठाया गया है। स.ओंकार सिंह झम्मट पूर्व जनरल सचिव बहुजन समाज पार्टी पंजाब ने जानकारी देते हुये बताया कि पत्र में यह भी मांग की गई है कि डिप्टी कमिशनर तथा संगरूर की ओर से दलित समाज से सम्बन्धित मज़दूरों पर लाठीचार्ज करने वाले उपरोक्त अफसरों के खिलाफ एस.सी.एस.टी एक्ट के तहत तुरन्त पर्चा दर्ज किया जाये।

Advertisements

मुख्यमन्त्री पंजाब की कोठी का किसान संगठनों की ओर से रोज़ाना घेराव किया जाता है, उन पर कभी भी पुलिस या पुलिस प्रशासन की ओर से लाठीचार्ज नहीं किया जाता बल्कि उनके साथ मुख्यमन्त्री की बातचीत करवा कर मसले का हल निकाल लिया जाता है। स.ओंकार सिंह झम्मट ने कहा कि जि़ला प्रशासन ने इन दलित व गरीब लोगों की मुख्यमन्त्री के साथ बातचीत करवाने की बजाये अपनी जाति मानसिकता का प्रगटावा करते हुये मज़दूरोें बड़े स्तर पर अत्याचार तथा लाठीचार्ज किया। सरदार झम्मट ने मांग की कि मज़दूरों की मांगे तुरन्त मानी जाये नही तो बहुजन समाज पार्टी पूरे पंजाब के अन्दर मज़दूरों के हकों के लिए बड़े स्तर पर संघर्ष करेगी।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here