प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने नये साल पर दिया देशवासियों को तोहफा: तीक्ष्ण सूद

होशियारपुर, (द स्टैलर न्यूज़)। वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद, जिला उपाध्यक्ष व पूर्व पार्षद  सुरेश भाटिया बिट्टू, कमलजीत सेतिया, जिला सचिव अश्वनी गैंद, यशपाल शर्मा ने प्रेस द्वारा बताया कि मोदी सरकार द्वारा बहुत बड़ा फैसला किया गया हैं कि जो गरीब कल्याण मुफ्त राशन की योजना को दिसंबर 2023 तक लगभग एक साल आगे बढ़ाना ये  बहुत ही सराहनीय हैं,  भाजपा नेता  इस का स्वागत करते  हैं। इस पर तीक्ष्ण सूद द्वारा बताया गया कि देश के 80 करोड़ लोगों को इस का फायदा मिलेगा और इसी तर्ज पर चलते हुए गुजरात में भाजपा की  सरकार बनते ही एक एहम फैसले में आयुष्मान योजना को भी 10 लाख कर दी गई हैं। इससे  गरीब लोगों को इलाज करवाने में बहुत बड़ी राहत मिलेगी। बड़ी शर्मनाक बात हैं कि पंजाब सरकार ने आयुष्मान कार्ड भी बंद कर दिए गए हैं और लोग दिखावे के लिए पूरे पंजाब में 117 मोहल्ला क्लिनिक भी खोल नहीं पाई और मोहल्ला  क्लीनिकों में न कोई डॉक्टर हैं और ना ही दवाईयां।

Advertisements

भाजपा नेताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि गरीब कल्याण योजना में अगर पंजाब सरकार ने इस योजना में कोई भाई भतीजवाद किया तो इस के बुरे नतीजे होंगे।  क्योंकि अक्सर देखने में कई बार आया हैं कि इस योजना का लाभ बहुत से अमीर  लोग ले रहें हैं जब कि गरीब लोग नीला कार्ड बनाने के लिए दर-दर की ठोकरे खाने के लिए मजबूर हैं।   पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से अपील हैं कि इस योजना का विशेष ध्यान रखा जाये तथा जो लोग गरीब कल्याण योजना में आते  हैं उनके  तुरंत कार्ड बना कर  उनको राशन भी दिया जाये।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here