बहादुरपुर स्थित मास्टरमाइंड इंस्टिट्यूट में वार्षिक समारोह धमाल 2022-2023 का किया गया आयोजन

होशियारपुर, (द स्टैलर न्यूज़)। मास्टरमाइंड इंस्टिट्यूट की कोऑर्डिनेटर मैडम शिवानी ने बताया इस वर्ष धमाल बड़े उत्साह के साथ मनाया गया, जिसमे 5 वर्ष के विद्यार्थी से 15 वर्ष के विद्यार्थियों ने भाग लिया। उन्होंने बताया साल की उपलब्धियो के लिहाज से ये दिन सबसे यादगार होता हैं। वार्षिक समारोह को होस्ट कर रहे विद्यार्थी बार्बी वर्मा तथा शिवांश ने मंच संभाला तथा मुख्यातिथि सुनीता गोगिया तथा उनके साथ आये तरुण गोगिया, गिटार ट्रेनर हनी, कोऑर्डिनेटर शिवानी, डायरेक्टर मनी गोगिया ने ज्योत प्रव्जलित की। विद्यार्थी गुरशाण सिंह पनेसर तथा निष्ठा ने अरदास करके शुभारंभ किया। गायन में जसकरण सिंह, रिहंशी, विशाल ने भाग लिया वही कविता गायन में राधिका ने भाग लिया। प्रभजोत सिंह, हृदय जोशी तथा माधव ने पंजाबी बोलियां डाल कर समा बांध दिया।

Advertisements

इस मौके विशेष तौर पर नमन जसवाल, माधव सिंह तथा रघुवीर ने 90 सेकंड में रूबिक क्यूब को सॉल्व करके दिखाया। अंत मे जूनियर वर्ग से प्रिशा, यक्ष जैन, खुशी, मन्नत, गौरिका ने बॉलीवुड गानों में डांस प्रस्तुत किया। सीनियर वर्ग से  प्रियांशी महाजन ने रिड्डल डाली तथा दक्षित ने ढोल बजाकर समा बांध दिया। मुख्यातिथि सुनीता गोगिया ने बताया स्टेज पर परफॉर्म करना ही जीत के बराबर होता है। उन्होंने विद्यार्थियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। कोऑर्डिनेटर शिवानी ने बताया इंस्टिट्यूट में पढ़ाई के साथ संस्कृतिक कार्यक्रम भी करवाया जाता है। अंत मे डायरेक्टर मनी गोगिया ने वार्षिक रिपोर्ट सुनाई तथा उत्तीर्ण आये विद्यर्थियों को सन्मानित किया।

उन्होंने कहा हमें किसी से कॉपी करने की बजाए अपने आप में कुछ बन कर दिखाना है तथा बड़ो का हमेशा सम्मान करना है। उन्होंने बताया तेवीश चोपड़ा ने इंटरनेशनल लेवल ऑनलाइन अबेकस प्रतियोगिता में प्रथम तथा वीरेन भल्ला ने नेशनल लेवल में द्वितीय आकर होशियारपुर का नाम रोशन किया। गुरशान सिंह को गणित में 100 नम्बर आने पर सन्मानित किया गया। इस दौरान विद्यार्थी प्रभजोत सिंह को अबेकस के सारे लेवल पूरे होने पर ग्रेजुएट डिग्री देकर सम्मानित किया गया। अंत मे मैडम शिवानी ने आये हुए मेहमानों का धन्यवाद किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here