स्वर्णकारों का सम्मान करते हुए राजनीतिक पार्टियां किसी स्वर्णकार को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारेः सुदर्शन धीर

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। स्वर्णकार संघ वन के सीनियर उपाध्यक्ष सुदर्शन धीर पूर्व पार्षद ने आज यहां जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में कहा कि भारत वर्ष में स्वर्णकार बड़ी संख्या में हैं, जो समय-समय पर देश के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वाह करते हैं। इसलिए राजनीति में स्वर्णकारों का प्रतिनिधित्व भी होना चाहिए, जोकि स्वर्णकारों की समस्याओं को सरकार में बैठकर हल करवा सके। इसलिए अब 2024 में होने वाले लोकसभा चूनावों में समस्त राजनीतिक दलों के मुखियों से अपील है कि स्वर्णकार संघ व स्वर्णकार व्यवसाय से जुड़े नेताओं एवं सेवकों को भी टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा जाए तथा समस्त स्वर्णकारों की तरफ से वह इस बात का भरोसा दिलाते हैं कि जो भी पार्टी स्वर्णकारों को टिकट देगी उस उम्मीदवार को बड़ी जीत दिलाई जाएगी।

Advertisements

पंजाब के प्रत्येक जिले के लोकसभा क्षेत्र में 50,000 से लेकर 1 लाख तक स्वर्णकार हैं तथा इस स्थिति में इन्हें अनदेखा किया जना तर्कसंगत नहीं है। श्री धीर ने कहा कि पंजाब प्रधान अश्वनी नामा शाह के दिशानिर्देंशों पर में स्वरीकारों की समस्याओं को समय-समय पर सरकार के समक्ष उठाया जाता है तथा जब इन्हीं में से कोई प्रतिनिधि सरकार में बैठा होगा तो इनकी समस्याओं का हल तीव्र गति से हो पाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here