पससफ की हुई बैठक, मांगों संबंधी 3 जुलाई से पूरे भारत में करेंगे रोष प्रदर्शन

तलवाड़ा (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: प्रवीण सोहल। पससफ पंजाब के खजांची मंजीत सिंह सैनी जी पहुंचे और उन्होंने बैठक की करवाई करते हुए कोविड-19 के बहाने केंद्र सरकार ने पैट्रोल और डीजल की कीमतों में प्रतिदिन बढऩे से बजार ने सभी जरूरी चीजों के भाव बढ़ गए है और मजदूरों का भी शोषण हो रहा है काम करने के समे में 8 घंटे के बदले अब 12 घंटे काम के कर दिए है और कीरत कानून की धज्जिया उड़ाई जा रही है और बड़ी-बड़ी कंपनियों के कर्जे माफ किए जा रहे हैं और गरीब जनता का शोषण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिना किसी कारण नौकरी से निकालने का कानून बनाया जा रहा है।

Advertisements

आशा वर्कर, मिड-डे मील मुलाजिमों को कम पैसे देकर जायदा काम लिया जा रहा है। नरेगा वर्करों को साल में 100 दिन रोजग़ार दिया जा रहा है वो भी कम दिहाड़ी पर जब की रोटी तो पूरा साल खानी होती है। इन सब बातों के खिलाफ आल इंडिया स्टेट गावर्नमेंट एम्पलाइज ने फैसला किया है कि 3 जुलाई को पूरे भारत में रोज प्रदर्शन किए जाएंगे। इसी प्रोग्राम के तहत ब्लॉक तलवाड़ा और हाजीपुर में अलग अलग पांच जगहों पर झंडे और बैनर लेकर रोष रैलिया की जाएगी। इस अवसर पर जसवीर तलवाड़ा,जी.टी.यू से शशि कांत, मुलख राज, विनोद कुमार, पी.डब्लयु.डी फील्ड एंड वर्कशॉप यूनियन से राजेश कुमार, शाम सिंह,जगदीश सिंह, मेजर सिंह, मिड-डे मील से रणजीत कौर, आशा वर्कर निर्मला देवी आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here