चीमा द्वारा फाजिल्का शुगर मिल के लिए 10 करोड़ रुपए तुरंत जारी करने के निर्देश

चंडीगढ़(द स्टैलर न्यूज़): राज्य में सहकारी चीनी मिलों की स्थिति का विस्तृत मूल्यांकन करने और उनकी आर्थिक व्यवहार्यता को यकीनी बनाने के उपायों पर विचार करने के लिए वित्त मंत्री स. हरपाल सिंह चीमा ने आज सहकारिता विभाग, शूगरफैड और वित्त विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ एक अहम मीटिंग की। इस मीटिंग के दौरान वित्त मंत्री ने सहकारी चीनी मिलों का पुनरूद्धार करने के लिए ज़रुरी कदम उठाने के लिए दिशा-निर्देश जारी करने के साथ-साथ फाजिल्का चीनी मिल से सम्बन्धित वेतन और सेवानिवृत्ति के बकाए के भुगतान के लिए 10 करोड़ रुपए की रकम तुरंत जारी करने के निर्देश दिए।

Advertisements

समय की ज़रूरत अनुसार आधुनिक उपायों और तकनीकी तरक्की पर ज़ोर देते हुये वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि चीनी मिलें सहकारी क्षेत्र की रीढ़ की हड्डी हैं और राज्य सरकार इनको कार्यशील रखने के लिए पूरी तरह वचनबद्ध है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here