पावरकॉम के डिप्टी चीफ इंजीनियर कार्यालय में करवाया श्री सुखमणि साहिब जी का पाठ

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़) रिपोर्ट: राकेश भार्गव। पावर काम के डिप्टी चीफ इंजीनियर कार्यालय में आज नए वर्ष का प्रारंभ श्री सुखमणि साहब जी के पाठ के साथ किया गया। सबसे बड़ी बात यह थी कि आज सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को आशीर्वाद देने गुरुद्वारा मिट्ठा टिवाणा से संत प्रितपाल सिंह जी खुद पधारे हुए थे। इस मौके डिप्टी चीफ इंजीनियर हरमिंदर सिंह रत्तु ने बताया कि अलग-अलग दफ्तरों में आज पाठ न करवा कर, एक ही स्थान पर, एक ही समय, वाहेगुरु जी का आशीर्वाद लिया गया। पिछले व्यतीत हुए वर्षों का परमात्मा से धन्यवाद तथा आने वाले इस नए साल में सभी के लिए मंगल कामना की गई। उन्होंने माना कि उनके विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी जोखिम भरी है और थोड़ा स्टाफ की भी कमी है परंतु कर्मचारी पूरी लगन एवं तनदेही से कार्य कर रहे हैं।

Advertisements

इस मौके सेवा मुक्त चीफ इंजीनियर एचएस सैनी, जगमोहन सिंह, हरभजन लाल एवं पीएस खांभा के साथ-साथ जेएल मेहता, एक्सियन बलजीत पनेसर, गुरजिंदर सिंह, आरके सैनी, कुलदीप सिंह, जसवंत सिंह, गुरप्रीत, मनरूप सिंह, विनय दीप, एसडीओ सतनाम सिंह, संदीप शर्मा, नरेंद्र सैनी, विक्रांत जोशी, जसवंत सिंह के साथ-साथ कार्यालय से सर्कल सुपरिंटेंडेंट सतपाल कपूर तथा बाकी स्टाफ जितेंद्र, बिजे, रमेश, परमिंदर, रोहित, अनिल उप्पल, संतोष रानी ए ए ओ, सविता, अमरजीत शर्मा, राकेश भार्गव, डीके मेहता, खुशी राम, इंजीनियर श्याम सुंदर, इंजीनियर दलविंदर सिंह भी उपस्थित थे। आज के कार्यक्रम को चार चांद लगाने के लिए हल्का श्याम चौरासी से विधायक डॉ रबजोत, दसुहा से कर्मजीत सिंह घुम्मण, टांडा से जसवीर राजा, तथा होशियारपुर से ब्रह्म शंकर जिंपा के प्रतिनिधि के रूप में उनके भाई रामेश्वर ने भाग लिया। इंजीनियर बलजीत पनेसर ने सभी आए हुए मेहमानों का धन्यवाद किया। इस मौके सभी के लिए अटूट लंगर भी लगाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here