जिला होशियारपुर के 205 स्कूलों में राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण का सफलतापूर्ण आयोजन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। भारत सरकार ने देश में स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता तथा समीक्षा के लिए राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण (एनएएस) आयोजित किया गया, जिसमें जिला होशियारपुर के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। केंद्र और राज्य के विशेष पर्यवेक्षक डॉ. हरपाल सिंह और विपन कुमार मौजूद रहे। गुरशरण सिंह जिला शिक्षा अधिकारी (सेकेंडरी) होशियारपुर एवं इंजी. जिला शिक्षा अधिकारी (एलीमेन्टरी) संजीव गौतम ने कहा कि शिक्षा मंत्री परगट सिंह के नेतृत्व में और अजॉय शर्मा सचिव स्कूल शिक्षा, पंजाब की देखरेख में, स्कूल मुखी, शिक्षक और छात्र राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए लगन से काम किया गया। उन्होंने कहा कि जिले के 205 सरकारी प्राथमिक, मध्य, उच्च, वरिष्ठ माध्यमिक और निजी स्कूलों जिनमें 2 केंद्रीय विद्यालयों शामिल हैं, में सर्वेक्षण किया गया। छात्रों के साथ-साथ स्कूल के प्राचार्यों और शिक्षकों से भी स्कूल के माहौल पर फीडबैक लिया गया। उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों में स्कूल प्रमुखों और सर्वेक्षण टीमों द्वारा शिक्षकों के सहयोग से सर्वेक्षण किया गया।
राकेश कुमार उप जिला शिक्षा अधिकारी (सेकेंडेरी), सुखविंदर सिंह, उप जिला शिक्षा अधिकारी (एलीमेन्टरी) और प्रभारी जिला शिक्षा सुधार टीम प्रिंसिपल शैलेन्द्र ठाकुर ने कहा कि सर्वेक्षण के लिए चयनित 205 विद्यालयों में 99 प्राथमिक एवं शेष मध्य, उच्च, माध्यमिक, निजी एवं केंद्रीय विद्यालयों में संबंधित कक्षाओं के छात्र-छात्राओं की उपस्थिति सराहनीय रही। स्कूल प्रमुखों, शिक्षकों और छात्रों द्वारा की गई तैयारियों को देखते हुए यह कहना सुनिश्चित है कि इस सर्वेक्षण में भी पंजाब पूरे देश में पहले स्थान पर रहेगा। हरमिंदर सिंह जिला समन्वयक और सहायक अमन कुमार, पढ़ो पंजाब पढ़ाओ पंजाब ने कहा कि इस सर्वेक्षण के प्रति जिले भर के स्कूलों की प्रतिक्रिया बहुत प्रभावशाली और सराहनीय रही है। इस अवसर पर सुखविंदर सिंह डी. एम विज्ञान, नरेश कुमार डी. एम गणित, कुलदीप सिंह हिंदी, डॉ. अरमानप्रीत पंजाबी, दलजीत सिंह स्पोट्र्स, जोधमाल पाल, इंद्रपाल सिंह कंप्यूटर, जतिंदर सिंह स्मार्ट स्कूल मेंटर, सतीश कुमार सहायक स्मार्ट स्कूल मेंटर, समरजीत सिंह जिला मीडिया समन्वयक और योगेश्वर सलारिया जिला सोशल मीडिया समन्वयक सहित सभी ब्लॉक नोडल अधिकारी. एम। व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here