हिमाचल सरकार ने “कांग्रेस औऱ महंगाई सखी बहने” की कहावत को किया सच साबित: वर्मा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। भाजपा जिला उपाध्यक्ष भारत भूषण वर्मा ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहाकि हिमाचल में कांग्रेस ने सत्ता में आने के एक महीने में ही डीज़ल लगभग 4 रुपये प्रति लीटर महंगा कर राज्य की जनता को महंगाई का तोहफ़ा दिया है और इसके साथ ही इस बात को भी साबित कर दिया है कि कांग्रेस और महंगाई सखी वहने है। यहां कांग्रेस आई वहाँ महंगाई को अपने साथ ही लाई। 

Advertisements

वर्मा ने कहाकि राहुल गांधी देश में भारत जोड़ो यात्रा की आड़ में कांग्रेस को पुनःजीवत करने के प्रयास के चलते चिरला चिरला कर भाजपा को बदनाम करना चाहते है कि देश में महंगाई बहुत बढ़ गई है। जबकि भाजपा ने हर मुश्किल समय में गरीब वर्ग का खास ध्यान रखा है। मोदी सरकार की लोक हितैषी नीतियों के चलते करोड़ों लोगों को आज भी मुफ्त और सस्ता राशन मिला रहा है। कोरोना काल से लेकर अबतक भारत सरकार द्वारा मुफ्त वैक्सिनेशन किया जा रहा है। लेकिन हिमाचल में कांग्रेस की सरकार आते ही सीमेंट बनने वाली दो बड़ी फैक्टरियाँ एसीसी और अम्बुजा सीमेंट दाड़लाघाट बंद हो गई है। जिससे हज़ारो ट्रक मालिक और चालको के साथ – साथ कर्मचारियों का भविष्य डूबता हुआ नज़र आ रहा है। लेकिन राज्य सरकार वेसुध है। उन्होंने कहाकि ऊपर से डीज़ल के दाम बढ़ाकर कांग्रेस ने जनता के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम किया है। जिससे राज्य में हर चीज महंगी होगी।  इस लिए देश की जनता को खुशहाल जीवन जीना है तो पूरे देश में कांग्रेस को मुंह लगाने से बचना होगा। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here