शिक्षाविद् और प्रखर राष्ट्रवादी विचारक थे डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी: अश्विनी गैंद

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। भाजपा मंडल हरदोखानपुर की तरफ से आज जनसंघ के संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी का जन्मदिवस श्रद्धापूर्वक मनाया गया। मंडल अध्यक्ष अश्विनी गैंद के नेतृत्व में गाँव बस्सी मरुफ सियाला में आयोजित किया गया जिसमें किसान मोर्चा के सचिव सतीष बावा भी शामिल हुए। श्री गैंद ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को राष्ट्रीय एकता और अखंडता के लिए उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा और इस महान शिक्षाविद् और प्रखर राष्ट्रवादी विचारक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी जयंती पर विनम्र नमन करने हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि डा. मुखर्जी हमेशा से ही जम्मू कश्मीर को अलग राज्य का दर्जा दिए जाने के कड़े विरोधी थे तथा उन्होंने नेहरू की देशविरोधी नीतियों के खिलाफ भी आवाज़ बुलंद की। इसके बाद उन्होंने नई राजनीतिक पार्टी भारतीय जनसंघ की स्थापना की। वहीं उन्होंने कहा कि डा. मुखर्जी जी ने सदा कश्मीर में दो निशान, दो विधान, दो प्रधान को लेकर आंदोलन किया जिसके तहत आज कश्मीर से धारा 370 खत्म हो चुकी है और कश्मीर भारत का एक अंग बन सियासी बंधनों से मुक्त हो चुका है। इस अवसर पर एस.सी. मोर्चा के मंडल अध्यक्ष हरजीत सिंह, उपप्रधान नीरज गैंद, उपप्रधान कुलदीप सिंह, राजीव सोनी, युवा नेता अतिंदर सिंह, पृथ्वी सिंह, सोनू चीमा, वरिंदर सिंह, तनवीर सिंह, सुलतान, अर्षदीप सिंह, गौरव, प्रदीप सिंह, इंद्रजीत सिंह, अमृत धालीवाल, रोकी सैनी, मनप्रीत सिंह आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here