अज्ञान को मिटाने के लिए ज्ञान दीपक जलाएं और नेत्रहीनता को मिटाने के लिए करें नेत्रदान: संजीव अरोड़ा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। रोटरी आई बैंक एवं कार्निया ट्रांसप्लांट सोसायटी की तरफ से नेत्रदान महादान के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों से प्रभावित होकर दुर्गा स्तुति महिला मंडल बहादुरपुर ने सोसायटी को आर्थिक सहयोग दिया गया। इस मौके पर प्रधान एवं प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा तथा चेयरमैन जेबी बहल की अगुवाई में आयोजित संक्षिप्त समारोह में मंडल ने यह दान राशि भेंट की। इस मौके पर अरोड़ा ने कहा कि जिस प्रकार अज्ञानता को मिटाने के लिए शिक्षा का दीपक जलाना पड़ता है उसी प्रकार किसी की अंधेरी जिंदगी को रोशन करने के लिए नेत्रदान महादान जैसे महायज्ञ में आहुति डालनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा किए गए इस दान से दो जिंदगियां रोशन होती हैं तथा यह दान हमें करना भी मरणोपरांत होता है।

Advertisements

अरोड़ा ने बताया कि सोसायटी की तरफ से अब तक 3700 से अधिक लोगों की जिंदगी रोशन की जा चुकी है तथा हमें गर्व है कि इन मरीजों में मासूम चेहरे भी शामिल थे, जिन्हें रोशनी मिलने उपरांत उनके मुस्कुराते चेहरे आज भी इस कार्य को निरंतर करते रहने की प्रेरणा दे रहे हैं। इस मौके पर चेयरमैन जेबी बहल ने सोसायटी के गठन और इसके द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नेत्रदान को मिल रहे जनसमर्थन से ही यह समस्त कार्य संभव हो पा रहे हैं। इस दौरान मंडल की तरफ से मौके पर मौजूद मिसेज़ ओबराय, रेनू घई, गारगी शर्मा, नीलम सैनी, अंजू शर्मा, शशि शर्मा, मीना गुप्ता, रीटा सूरी, जनक सूरी, नीलम सूद, सुरिंदर कौर व अनीता रानी ने सोसायटी कार्यों की सराहना करते हुए भविष्य में भी सहयोग प्रदान करने की बात कही। उन्होंने कहा कि मंडल द्वारा किए जाने वाले संकीर्तन से जो भी पैसे एकत्रित होते हैं उन्हें मंडल द्वारा समाज सेवी कार्यों को अर्पित किया जाता है तथा उन्हें खुशी है कि मंडल द्वारा नेत्रदान हेतु सहयोग डाला गया है। इस अवसर पर मदन लाल महाजन, तरुण सरीन, कुलभूषण गुप्ता भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here