सचिव रिजनल ट्रांसपोर्ट अथारिटी ने स्कूल बस चालकों को सेफ स्कूल वाहन स्कीम के प्रति किया जागरुक

होशियारपुर, (द स्टैलर न्यूज़)। सडक़ सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत सचिव रिजनल ट्रांसपोर्ट अथारिटी प्रदीप सिंह ढिल्लों की ओर से पुलिस लाइन्ज होशियारपुर के नजदीक स्कूल बसों को रोक कर उनके ड्राइवरों को सेफ स्कूल वाहन स्कीम के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान वाहन चालकों को बताया गया कि धुंध वाले दिनों में कैसे सेफ ड्राइविंग करनी है। इस मौके पर उन्होंने स्कूल बसों पर रिफलेक्टर भी लगाए व मौके पर स्कूल बसों के दस्तावेज भी चैक किए।

Advertisements

सचिव रिजनल ट्रांसपोर्ट अथारिटी के नेतृत्व में इसी कड़ी में अमन प्रदूषण चैक सैंटर टांडा रोड में गाडिय़ों का नि:शुल्क प्रदूषण भी चैक कर उन्हें प्रदूषण चैक सर्टिफिकेट जारी किए गए। इस दौरान मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर के कार्यालय में जागरुकता कैंप भी लगाया गया व वाहन चालकों को सडक़ पर चलने के नियम व रोड साइन लिटरेचर भी वितरित किया गया। इसके मौके पर मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर दविंदर सिंह की ओर से 150 गाडिय़ों को रिफलेक्टर भी लगाए गए। इस अवसर पर जतिंदर पाल, दविंदजर सिंह, करनैल सिंह के अलावा अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here