दवाईयों की ऑनलाईन बिक्री के खिलाफ कैमिस्ट करेंगे संघर्ष: रमन कपूर 

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जि़ला कैमिस्ट ऐसोसिएशन के प्रधान रमन कपूर ने बताया कि ऑनलाईन दवाईयों की बिक्री के कारण जहां सेहत के साथ खिलवाड़ करने की खबरें अक्सर देखने को मिल रही हैं वहीं ऑनलाईन व्यापार के कारण 11-लाख कैमिस्टों का कारोबार भी प्रभावित हो रहा है। इस सम्बन्ध में पंजाब के समूह कैमिस्ट ड्रगस्टि 15-फरवरी से 23-फरवरी तक हल्ला बोल रोष प्रदर्शन करेंगे और अपनी मांगो के सम्बन्ध में मांग पत्र देंगे। प्रधान रमन कपूर ने बताया कि देश भर के कैमिस्ट ऑनलाईन के खिलाफ सख्त कारवाई करने का फैसला किया गया है। भारत भर के 766 जि़लों और तहसीलों में रोष प्रदर्शन करने का फैसला किया गया है।

Advertisements

इस समय दौरान डिप्टी कमिशनर, एस.डी.एम., सेहत विभाग के ड्रग जोनल अधिकारियों को प्रदेश के मुख्यमन्त्री तथा भारत सरकार के स्वास्थय मन्त्री तथा माननीय प्रधानमन्त्री के नाम पर मांग पत्र दिये जायेेंगे। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने गैर कानूनी ऑनलाईन फार्मैसी कारोबर को नकेल न डाली तो भारत के 11-लाख कैमिस्ट अपना कारोबार बचाने के लिए सख्त कदम उठाने के लिए मजबूर होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here