विकास कुमरा वैल्फेयर सोसायटी ने जरुरतमंद बच्चों को बैग और स्कूल शूज़ किए भेंट

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। विकास कुमरा वेलफेयर सोसायटी के जिला अध्यक्ष हैरी कुमरा ने बताया की सोसायटी ने सुतेहरी एलिमेंट्री सरकारी स्कूल में जरूरतमंद बच्चों को बैग और स्कूल शूज भेंट किए। इस मौके पर ऋषि कुमरा व अमृतसर से मनदीप कौर सिद्धू मुख्य रूप से उपस्थित हुए। कुमरा ने बताया की सोसायटी की तरफ से 5000 बच्चों को बूट ओर बैग भेंट किए जा चुके हैं और सोसायटी सेवा कार्य में आगे भी जरूरतमंद लोगों की सेवा करती रहेगी।

Advertisements

इस मौके पर मनदीप सिद्धू ने कहा कि हमने अभी तक 20,000 बच्चों को बूट दिए हैं तथा हमारा लक्ष्य 50 हज़ार बच्चों तक यह लाभ पहुंचाने का है। इस अवसर पर मायिश्या सोसायटी ऊना हिमाचल प्रदेश से आए नैना कपिला ने सोसायटी का धन्यवाद किया। इस दौरान थाना सिटी प्रभारी देसराज ने कुमरा एनजीओ के इस प्रयास की सराहना की और सेवा कार्यों में सहयोग का आश्वासन दिया। इस मौके पर अरुणा कुमरा, करिश्मा कुमरा, मुकेश डावर मिंटू, पवन कुमार, साक्षी शर्मा, सूरज शर्मा, स्कूल स्टाफ मोनिका खन्ना, प्रिसिपल सुखबीर कौर, परवीन कुमारी, अभिषेक कुमार, अक्ष्म अली, मनप्रीत कौर, नीलम कुमारी, सुमन आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here