तह-बाजारी विभाग की मिलीभगत से दुकानदारों ने किए सडक़ पर कब्जे: परमार

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। नगर निगम होशियारपुर की कार्यशैली पर समय समय पे सवाल उठते रहे है, होशियारपुर के विकास के लिए आए पैसे की बर्बादी तथा घोटालों की कहानियां शहर वासियों में चर्चा का विषय बनी रहती है पर बेशर्म नगर निगम तथा मेयर व पार्षदों की टीम के वर्ताब में कोई सुधार नजऱ नहीं आ रहा सभी पार्षद शहर की बर्बादी का तमाशा चुपचाप देख रहे है, शहर के बाज़ारो के फुटपाथों व सडक़ों पर नाजायज कब्ज़ा किए बैठे,दुकानदार अपनी दुकान के आगे रेहड़ी फडी लगाने के बदले रेहड़ी फड़ी वालो से मोटी रकम वसूल कर रहे है ।
सडक़ो पर कब्जाधारी दुकानदार नगर निगम के उच्च अधिकारियों,तह-बजारी विभाग व पार्षदो के मुंह पे तमाचे से कम नही पर हैरानी की बात यह है कि पहले कभी कभार तह-बजारी विभाग नाजायज कब्जाधारी के खिलाफ ड्रामेबाज़ी कर खानापूर्ति कर देता था पर अब तो लगता है कि तह-बजारी विभाग नाम की कोई चीज़ ही नहीं उक्त खुलासा करते हुए करते हुए प्रमुख समाज सेवक व एन्टी ड्रग्ज यूथ क्लब होशियारपुर के अध्यक्ष राजिंदर सिंह परमार ने प्रैस विज्ञप्ति में कहा कि तह-बाजारी विभाग व मेयर की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए आरोप लगाया कि मेयर व तह-बजारी विभाग की मिलीभगत से दुकानदार सडक़ों पर नाजायज कब्ज़ा किए बैठे है तथा तह-बजारी विभाग के अधिकारी मोटी रकम कब्जाधारीयों से वसूल कर के जेबे भर रहे है।
परमार ने दु:ख प्रकट करते हुए कहा कि दुकानदार वर्षों से नगर निगम की सडक़ो पर कब्ज़ा कर नगर निगम को ठेंगा दिखा रहे है और सडक़ पर दस फुट तक कब्ज़ा जमाई बैठे है इन कब्जा धारीयों के प्रति मेयर व अफसरशाही की दरियादिली समझ से परे है तथा आज तक किसी की हिम्मत नहीं हुई इन क़ब्जो को छुड़ाने की उन्होंने कहा कि बेशक पंजाब नगर निगम एक्ट के अनुसार नगर निगम होशियारपुर ने बेशक दस पुलिस कर्मचारियों के दल के स्थान पर छह पुलिस कर्मचारियों को डेपूटेशन पर लिया है, जिसके कारण ढाई-तीन लाख रुपए का मासिक का एक और बोझ होशियारपुर वासियों पर पड़ रहा है,इन पुलिस कर्मचारियों को तनख्वाह नगर निगम की ज़मीन व सडक़ो पर नाजायज कब्ज़ा किए बैठे दुकानदारों से कब्ज़ा छुडाने के लिए दिया जाता है पर तह-बजारी विभाग का निक्मापन देखो हाथ पे हाथ धरे बैठा है तथा पुलिस कर्मियों को दस नंबरी कमरे सजा के रखा है तथा इन की तनख्वाह के रूप में लाखों रुपए वेअर्थ खर्च किए जा रहे है,

Advertisements

अगर तह-बजारी विभाग ने कोई काम नहीं करना तो इस विभाग को बंद कर दुकानदारों को खुली छूट दे देनी चाहिए कहीं भी कब्ज़ा करने की,बेशक़ सडक़ो पर नजायज कब्ज़ों के कारण लोग जाम की समस्या से जूझ रहे है लाखों रुपये का ड़ीजल पैट्रोल बर्बाद हो रहा पर लोगों की परेशानी की परवाह किसे ! परमार ने कहा कि शहर की सडक़ों व नगर निगम की ज़मीनों पर नाजायज़ कब्ज़ों की वीडियो सीडी व फोटोज निकाय मंत्री नवजोत सिंह को भेजा जा रहा है उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा अगर फिर भी नगर निगम कुंभकर्ण नींद से जागा तो वह चुप नही बैठेगें तथा वह मरणवर्त पर बैठने से भी पीछे नहीं हटेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here