नसराला स्कूल में वार्षिकोत्सव का हुआ आयोजन

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। सरकारी एलिमेंट्री स्मार्ट स्कूल नसराला में स्कूल का वार्षिकोत्सव सफलतापूर्वक मनाया गया। इस समारोह में छात्रों ने अध्यापकों के सहयोग से विभिन्न सांस्कृतिक विषयों पर अपनी कला से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। छात्रों ने अपनी कलाकारी से समाज में चल रही कुरीतियों पर प्रहार किया। इस समारोह में क्षेत्र के विधायक डा.रवजोत की टीम ने विशेष रूप से शिरकत की, इस टीम की अगुवाई प्रदीप सैनी द्वारा की गई। समारोह को संबोधित करते हुए स्कूल की मुख्यध्यापिका मैडम ज्योति सैनी ने कहा कि इस तरह की सांस्कृतिक गतिविधियों से पढ़ाई के साथ-साथ बच्चे के सर्वपक्षीय विकास में बहुत योगदान होता है।

Advertisements

उन्होंने इस समारोह की सफलता के लिए स्कूल के छात्रों और स्टाफ को मुबारकबाद दी।इस मौके पर ब्लॉक होशियारपुर 2ए सहायक बीपीईओ राजविंदर सिंह खत्रीवाला ने विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत की गई प्रस्तुतियों की सराहना की और इस समारोह में उपस्थित विद्यार्थियों के अभिभावकों से अपने विचार साँझा किए। समारोह में अध्यापक विकास शर्मा द्वारा स्टेज सचिव की भूमिका बाखूबी निभाई गई।इस अवसर पर डा.जरनैल सिंह, अमरजीत विर्दी, मंजीत सिंह जंडा , गुरमीत सिंह,सुरिंदर सिंह,मैडम कुलदीप कौर पूर्व सीएचटी, एसएमसी की चेयरपर्सन हरजिंदर कौर, स्कूल स्टाफ से मैडम अनुराधा, विकास शर्मा,मैडम गुरजीत कौर, मैडम चेतना, कमलजीत कौर, रतिका मनोचा, सुनील गांधी। बलकार सिंह, मैडम पल्लवी, परमजीत कौर, जसविंदर कौर, मनजीत कौर, शमशाद बेगम सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं व उनके अभिभावक मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here