जिले का यह सौभाग्य कि डॉ. माही जैसा इमानदार और मेहनती अधिकारी मिला: वैद्य सुमन सूद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। धनवंतरी वैद्य मंडल की तरफ से नव नियुक्त जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉक्टर नरेश कुमार माही से भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया | मंडल प्रधान वैद्य सुमन कुमार सूद की अध्यक्षता में की गई मुलाकात के मौके पर सुपरिंटेंडेंट दलजीत कौर , मनु बंसल तथा डिंपल सिंह विशेष तौर पर उपस्थित थे | इस मौके पर डॉ नरेश माही ने कहा कि जिन लोगों के पास आयुर्वेदिक चिकित्सा प्रणाली में काम करने का प्रमाण पत्र है वह आयुर्वेद में अपनी प्रैक्टिस कर सकते हैं | लेकिन  इस बात का ध्यान रखना होगा कि किसी के पास भी एलोपैथिक की दवाई नहीं होनी चाहिए | उन्होंने कहा कि अगर हम सरकार के नियमों का पालन करेंगे तो ना तो विभाग को कोई परेशानी होगी और ना ही प्रैक्टिस करने वाले किसी वैद्य को |

Advertisements

उन्होंने कहा कि धन्वंतरी वैद्य मंडल आयुर्वेद के प्रचार व प्रसार के लिए लंबे समय से काम कर रहा है और हमेशा ही विभाग के साथ सहयोग करके विभाग द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने में आगे रहा है | उन्होंने आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी धन्वंतरी वैद्य मंडल के सदस्य सरकारी नियमों का पालन करते हुए प्रैक्टिस करेंगे | इस मौके पर मंडल के प्रधान वैद्य सुमन कुमार सूद ने कहा कि जिले का जे सौभाग्य है कि उसे डॉक्टर माही जैसा इमानदार और मेहनती अधिकारी मिला है | उन्होंने कहा कि उनके मंडल का कोई भी सदस्य एलोपैथिक का इस्तेमाल नहीं करता |

सभी सदस्य आयुर्वेद के प्रचार के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं तथा आयुर्वेद के द्वारा ही लोगों का इलाज कर रहे हैं | जिसका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता तथा रोगी को कम खर्चे में ही इलाज उपलब्ध हो जाता है | इस मौके पर वैद्य परशोत्तम दास,इंदरजीत कौर, चमनलाल, हरदेवल सिंह, हरविंदर सिंह, दिलप्रीत, अजमेर सिंह,अजय कुमार, सुखविंदर शर्मा,सुखबीर, दीपक मिन्हास निर्मल लोई, परमजीत सिंह, गोपाल कृष्ण, मनप्रीत कौर, नीरज कुमार, नितिन बाली, गुरमेज राम,तरुण कुंदरा, चंद्रशेखर तथा बलजिंदर राम भी उपस्थित थे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here