नि:शुल्क मैडिकल कैंप में 500मरीजों की जांच

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)रिपोर्ट:गुरजीत सोनू। दरबार बाबा शाह मस्त जी गांव पट्टी में श्री धनवंतरि वैद्य मंडल की तरफ से एक दिवसीय नि:शुल्क मैडिकल कैंप लगाया गया। इस दौरान प्रधान सुमन कुमार सूद व संत निरंजन दास की अध्यक्षता में माहिर वैद्यो की टीम द्वारा लगभग 500 मरीजों की नि:शुल्क जांच कर उन्हे निशुल्क दवाईयां भी दी। इस दौरान मुख्य सेवादार सुक्खा सिंह ने कैंप का उद्घाटन किया। पलविंदर सिंह चीमा, कुलदीप चीमा, साबा संघा विशेष रूप में शामिल थे। ज्यादातर जोड़ों के दर्द, खांसी जुकाम व पेट से जुड़ी बीमारी संबधी मरीजों को दवाई दी गई।

Advertisements

वैद्य सुमन कुमार सूद ने बताया कि इस जगह पर गत 6 सालों से एक दिवसीय नि:शुल्क मेडिकल कैंप लगाया जा रहा है। इस मौके पर डा. चंद्रशेखर, दीपक कुमार, हरदेवल, हरजीत राजपुत, इकबाल सिंह, बलजीत सिंह, कांता देवी, शमशेर सिंह, इंद्रजीत कौर, चमन लाल, हरभजन बिल्ला, हरविंदर हैरी, चारू वालिया, हरदीप सिंह, धर्मिंदर, अजय कुमार, हरविंदर सिंह, राजीव बद्धन व अन्य शामिल थे। प्रबंधक टीम ने उपस्थित वैद्यों को सिरोपा प्रदान कर सम्मानित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here