स्कूल शिक्षा मंत्री द्वारा पीएसटीईटी मामले में जाँच के आदेश

चंडीगढ़, (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस द्वारा पंजाब राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (पीएसटीईटी) में हुई लाहपरवाही के मामले में जाँच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि उनके संज्ञान में आया है कि बीते कल हुए पंजाब राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा के पेपर के दौरान बड़े स्तर पर प्रश्न पत्र में लापरवाही का मामला सामने आया है।  उन्होंने इस मामले की जाँच प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारी से करवाने के आदेश जारी करते हुए कहा कि इस मामले में हुई लापरवाही की जाँच कर दोषी पाए जाने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खि़लाफ़ आपराधिक मामला दर्ज किया जाए।  

Advertisements

इसके साथ ही बैंस ने पेपर लेने वाली थर्ड पार्टी एजेंसी गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी को हिदायत की कि वह विद्यार्थियों से कोई फीस लिए बगैर यह पेपर जल्द लें। उन्होंने स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों को हिदायत की कि थर्ड पार्टी द्वारा पेपर लेने सम्बन्धी किए जाने वाले करारनामे में यह मद भी शामिल करें कि यदि पेपर आयोजित करने वाली संस्था द्वारा कोई त्रुटि पाई जाती है तो वह विद्यार्थियों को इसका मुआवज़ा भी देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here