जनरल कैटागिरी वैल्फेयर फैडरेशन: 318 लेक्चरारों को प्रिंसिपल बनाए जाने का किया स्वागत

thanks-to-govt-318-lecturer-permoted-as-principal-Fedration.jpg

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जनरल कैटागिरी वैल्फेयर फैडरेशन पंजाब की बैठक कार्यकारिणी प्रधान सुखबीरइंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई। इस अवसर पर महासचिव अरुण कुमार, जरनैल सिंह बराड़, जसवीर सिंह गड़ांग, कपिल देव पराशर, रणजीत सिंह सिद्धू, शेर सिंह, प्रीतम सिंह, सुरिंदर कुमार सैनी, सुदेश कमल शर्मा सहित अन्य नेताओं ने संबोधित किया। वक्ताओं ने कहा कि स्कूल शिक्षा विभाग 318 लेक्चरारों को बतौर प्रिंसिपल पदोन्नत करने जा रहा है। जिसमें जनरल कैटागिरी को बनता हक दिया जा रहा है। जिसकी फैडरेशन सराहना करती है। उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री तथा शिक्षा सचिव का धन्यवाद करते हुए कहा कि भविष्य में फैडरेशन आशा करती है कि अन्य काडरोंम तथा संस्थाओं में भी जल्द ही पदोन्नतियां की जाएंगी ताकि लंबे समय से इंतजार में मुलाजिमों की उम्मीदें पूरी हो सकें।

Advertisements

फैडरेशन ने कहा कि उनकी जानकारी के अनुसार 318 लेक्चरारों को बतौर प्रिंसिपल पदोन्नत किया जा रहा है। फैडरेशन मांग करती है कि शिक्षा विभाग के सभी काडरों का पूर्ण मूल्यांकन करवाया जाए तथा जनरल वर्ग के कर्मियों को उनका बनता हक दिया जाए। इसके साथ ही एम. नागराज बनाम भारत सरकार के फैसले को पंजाब में लागू किया जाए। जनरल वर्ग की भलाई के लिए अलग से भलाई विभाग बनाया जाए, जनरल वर्ग की समस्याओं के हल के लिए जनरल काटागिरी कमिशन की स्थापना की जाए, एश्योरिटी एक्ट 1989 को तुरंत रद्द किया जाए, जनरल वर्ग के गरीब विद्यार्थियों को आरक्षित विद्यार्थियों की तरह ही फीस माफ की जाए तथा किताबें एवं वर्दी मुफ्त दी जाए। वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश स्तरीय बैठक दिसंबर में चंडीगढ़ में की जाएगी। जिसमें कई अहम फैसले लिए जाएंगे। अगर सरकार ने तरिंत उनकी मांगों की तरफ ध्यान न दिया तो सार्वजनिक एवं कानूनी स्तर पर संघर्ष शुरु किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here