बुरी खबर: ट्रेन की चपेट में आने से कच्चा टोबा निवासी अशोक की मौत

unknown-Unconscious-woman-dead-while-treatment-civil-hospital-Hoshiarpur-Punjab.jpg

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। रविवार 18 जून को देर रात होशियारपुर-दिल्ली एक्सप्रैस रेलगाड़ी से कटकर एक व्यक्ति की मौत हो जाने का समाचार है। मृतक की पहचान प्रसिद्ध व्यवसायी अशोक कुमार नाकड़ा निवासी कच्चा टोबा के तौर पर हुई। मृतक की पहचान उसके परिजनों ने सिविल अस्पताल पहुंचकर सोमवार को की। परिजनों के अनुसार अशोक कुमार गत रात्रि खाना खाने उपरांत सैर के लिए निकले थे, परन्तु वापस नहीं लौटे। जिस पर उन्होंने उनकी तलाश की, मगर कुछ पता नहीं चल, मगर सुबह सिविल अस्पताल के शव गृह पहुंचकर उन्होंने उनकी पहचान की।

Advertisements

जी.आर.पी. पुलिस चौकी इंचार्ज ए.एस.आई. हरदीप ङ्क्षसह ने बताया कि गत रात्रि गाड़ी के ड्राइवर ने सूचना दी कि ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया। उन्होंने बताया कि मृतक की जेब से किसी तरह का शिनाख्ती कार्ड न मिलने की वजह से पहचान नहीं हो पाई थी। इसके बाद शव को सिविल अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया गया था। परिजनों ने सुबह अस्पताल पहुंचकर शव की पहचान की। उनहोंने बताया कि पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर धारा 174 के तहत कार्रवाई करते हुए शव परिजनों को सौंप दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here