राजकीय महाविद्यालय होशियारपुर में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस मनाया

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर राजकीय महाविद्यालय होशियारपुर में प्रिंसीपल डा. परमजीत सिंह, वाईस प्रिंसीपल सतनाम सिंह जब्बल और रैड रीबन क्लब के इंचार्ज प्रो. विजय कुमार के सहयोग से राष्ट्रीय शिक्षा दिवस मनाया गया। सबसे पहले ज्योति प्रज्वलित करने की रस्म निभाई गई।

Advertisements

इस अवसर पर रैड रीबन क्लब के इंचार्ज प्रो. विजय कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह दिवस भारत के पहले शिक्षा मंत्री एवं भारत रत्न से सम्मानित मोलाना अयुल कलाम अजाद की याद में मनाया जाता है जिन्होंने धर्म, जाति और लिंग से ऊपर उठकर 14 वर्ष की आयु तक सबके लिए शिक्षा अनिवार्य प्राप्त करने पर बल दिया। प्रो.विजय कुमार ने बताया कि शिक्षा ही हमे सभ्य और संस्कारी बनाती है, शिक्षा ही हमें पशु, पक्षियों और जानवरों से अलग करती है।

इस मौके पर विद्यार्थियों के मन में अच्छी शिक्षा की भावना भरने तथा विद्यार्थियों के विचार जानने के उद्देश्य से भाषण प्रतियोगिता भी करवाई गई। जिसमें मुकेश कुमार ने पहला, संगीता ने दूसरा तथा जितेंद्र कुमार ने तीसरा स्थान हासिल किया। विजय विद्यार्थियों को इनाम देकर सम्मानित किया गया। प्रो. प्रियंका राजवंशी तथा प्रो. सोनिया रानी ने नतीजे निकालने की विशेष भूमिका निभाई। इस मौके पर बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here