जिला तैराकी व वाटर पोलो चैंपियनशिप शुरू

– चैंपियनशिप में लडक़े व लड़कियों, पुरुष व महिलाओं ने लिया भाग
होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। होशियारपुर में जिला तैराकी व वाटर पोलो चैंपियनशिप शुरु हुई जिसका उदघाटन ए.डी.सी. हरबीर सिंह ने किया। इस चैंपियनशिप में लडक़े व लड़कियों, पुरुषों व महिलाओं ने भाग लिया। इस चैंपियनशिप की अध्यक्षता एस.डी.एम. जतिंदर जोरावर ने की। इस तैराकी में 100 मीटर, 200 मीटर के मुकाबले करवाए गए। हरवीर सिंह ने अपने संबोधन में बताया कि इस चैंपियनशिप में स्टेट व नैशनल खेल चुकी टीमों ने भाग लिया। इस होशियारपुर के स्वीमिंग पूल के कई बच्चे जीकर निकले है व आज कई सरकारी नौकरियों पर लगे हुए है।

Advertisements

विजेता के नाम लडक़े 100 मीटर फ्री स्टाइल फोर्थ ग्रुप पहले पर दक्ष सियाल, दूसरे पर मुदिल शर्मा, तीसरे पर अरमान और लड़कियों में 100 मीटर फ्री स्टाइल फोर्थ ग्रुप पहले पर वरीदी, दूसरे पर अंबिका, तीसरे पर कशिश शर्मा रहे। तीसरे ग्रुप में लडक़े 100 मीटर फ्री स्टाइल पहले पर वंश, दूसरे पर भुपिंदर सिंह, तीसरे अदिती शर्मा रहे। इसी तरह तीसरे ग्रुप में विजेता के नाम लड़कियों 100 मीटर फ्री स्टाइल पहले पर गौरी शर्मा, दूसरे पर जशप्रीत कौर व तीसरे पर अशमी सूद रहे। इस मौके पर ए.डी.सी. हरबीर सिंह व एस.डी.एम. जतिंदर जोरावर ने विजेताओं को सम्मानित किया।
इस अवसर पर सर्बजोत सिंह साबी प्रधान तैराकी, संस्था होशियारपुर दलजीत खेला, हरपाल सिंह, कंवल झिलमिल सिंह, बलराज वासुदेव, सुनीता शर्मा व अन्य गणमान्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here