पूरे भारत में सेवा और संस्कारों को समर्पित है भारत विकास परिषद की शाखाएं: अरुणा पुरी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। भारत विकास परिषद की प्रदेश स्तरीय (पंजाब पश्चिम) बैठक डीएवी कालेज आफ एजुकेशन में होशिायरपुर शाखा के प्रधान व प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा व महासचिव राजेन्द्र मोदगिल के नेतृत्व में हुई। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष मैडम अरुणा पुरी, महासचिव राज कुमार चौधरी व वित्त सचिव विवेक शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी विशेष तौर से पहुंचे। गौरतलब है कि भारत विकास परिषद एक समाज सेवी संस्था है जोकि समाज में सेवा व संस्कार के अनेकों कार्य करती है। इसकी शाखाएं पूरे भारत के सभी प्रान्तों में फैली हुई है। यह सन 1963 से कार्यरत है व समाज के उत्थान के लिए प्रयत्नशील है। डीएवी कालेज आफ एजुकेशन में आयोजित बैठक में प्रांत के  होशियारपुर, जालन्धर, कपूरथला, लुधियाना व शहीद भगत सिंह नगर आदि की शाखाओं के पदाधिकारी व स्टेट कनवीनर और प्रांत के सीनियर अधिकारी उपस्तिथ रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय सचिव सेवा सुनील जैन ने की। इस दौरान ब्राह्मण श्रेष्ठों ने वेद मंत्रों के साथ कार्यक्रम में पहुंचने पर सभी सदस्यों एवं पदाधिकारियों का तिलक लगाकर एवं मौली बांधकर स्वागत करते हुए भारतीय संस्कृति की झलक पेश की।

Advertisements

कार्यक्रम का प्रारंभ भारत माता पूजन व दीप प्रज्वलित करके तथा वंदेमातरम गायन से हुआ। कार्यक्रम की आयोजक शाखा के अध्यक्ष संजीव अरोड़ा ने व जि़ला कोऑर्डिनेटर जे.बी वर्मा ने सभी का स्वागत किया और कार्यक्रम की रुपरेखा संबंधी बताया। कौंसिल बैठक का संचालन प्रान्त महासचिव राज कुमार चौधरी ने किया। इस अवसर पर प्रांत अध्यक्ष अरुणा  पुरी ने  सभी शाखाओं से आए सदस्यों व अधिकारियों को समाज सेवी कार्यों के प्रति निरंतर गतिमान रहने की प्रेरणा दी और कहा कि वह युवा शक्ति को भी संस्था के साथ जोड़ें। जि़ला टीमों में  नरिंदर शर्मा, मनोज हांडा, रवि शर्मा, हरजिन्दर गोगना, संदीप कपाही व डा. चंद्र मोहन ने अपने-अपने जि़ले से आये सदस्यों का परिचय करवाया। इस अवसर पर प्रांत महासचिव राज कुमार चौधरी ने प्रांत की वार्षिक सेक्रेटरी रिपोर्ट व विवेक शर्मा ने प्रांत की वार्षिक वितीय रिपोर्ट पढ़ी व हाउस से पारित करवाई। वर्ष भर में सभी शाखाओं ने सेवा व संस्कार के कार्यों में भाग लिया व बढ़-चढ़ कर समाज सेवा की। इसके लिए प्रांत द्वारा सभी शाखाओं को उत्कृष्ठ व उत्तम पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। भारत विकास परिषद पंजाब पश्चिम के लिए नई टीम का चुनाव सुनील जैन ने सर्वसम्मति से करवाया।

जिसमें सभी ने सहमति प्रदान करते हुए उक्त टीम जिसमें प्रधान अरुणा पुरी, महासचिव राज कुमार चौधरी व विवेक शर्मा शामिल हैं को पुन: जिम्मेदारी सौंपी गई। सभी ने टीम को पुन: जिम्मेदारी मिलने पर बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर डा. अनिल कालिया, डा. राजेश मनन, प्रोफेसर एसएम शर्मा,  इंजीनियर राजिंदर ऋषि, नीलम गुप्ता, बी के भल्ला, भुवनेश गोयल, यशपाल गुप्ता, सर्वेश शर्मा, दविन्दर बजाज, जे के दत्ता, गोपाल कृष्ण अरोड़ा, डा. संदीप नेगी, विक्रम अरोड़ा, सुरिंदर कांसल, संजीव अरोड़ा, रंजिन्दर मोदगिल, एच के नकड़ा आदि बहुत सीनियर अधिकारी उपस्तिथ रहे। मैनेजिंग कमेटी के प्रेसिडेंट डा. अनूप कुमार, सेक्रिटरी प्रोफेसर डीएल आनंद, कॉलेज की प्रिंसीपल डा. विधि भल्ला, विशिष्ट अतिथि रमन वर्मा, प्रो. आशीष सरीन, लायन दविंदर पाल, हरजिन्दर सिंह बैंस, ओंकार सिंह बेदी, विनोद पसान, विजय अरोड़ा, तरसेम मोदगिल, रमेश अग्रवाल, नवीन कोहली, गौरव गर्ग, जगदीश अग्रवाल, अमरजीत शर्मा, रविंदर भाटिया, रोहित अग्रवाल, रोहित बरकी आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।  होशियारपुर शाखा ने बहुत ही बढिय़ा कार्यक्रम का आयोजन किया। अंत में इंजीनियर बीके भल्ला ने सभी का धन्यवाद किया। राष्ट्रीय गान से कार्यक्रम का समापन हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here