हम आज़ादी का आन्नद ले रहे है तो यह उन शहीदों की कुर्बानी के कारण ही है: प्रधान सरोआ

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। समाज भलाई मोर्चा के कार्यालय सरकारी कॉलेज रोड, होशियारपुर में शहीद-ए-आज़म शहीद भगत सिंह जी, शहीद राजगुरू जी, शहीद सुखदेव सिंह जी का शहीदी दिवस मनाया गया। सबसे पहले समाज भलाई मोर्चा के राष्ट्रीय प्रधान दविन्दर कुमार सरोआ जी ने शहीद भगत सिंह जी को श्रद्धासुमन अर्पित किये। फिर उन्होंने बताया कि अगर आज हम आज़ादी का आन्नद ले रहे है तो यह उन शहीदों की कुर्बानी के कारण ही है। अनेको माताओं, अनेकों बहनों ने अपनी भाई कुर्बान किये थे।

Advertisements

उनमें से एक पंजाबी योद्धा वीर सरदार भगत सिंह जी थे। देश की सेवा, देश की खातिर जान कुर्बान करना यह कोई छोटी बात नही है। शहीद भगत सिंह जी ने देश की शान, देश की आज़ादी के लिए कुर्बानी देते हुये उनके अपने मुंह के बोल ’’सेवा कौम जिन्दड़ी बड़ी औखी तथा गल्ला करनियां बहुत सुखल्लीयां ने, जिन्नां सेवा कौम विच्च पैर पांदीया, उन्नां लक्ख मुसीबतां झल्लियां ने’’ सरोआ जी ने कहा कि इन योद्धों के बारे तथा देश के इतिहास के बारे में हम सभी को अपने बच्चों को बताना चाहिए ताकि हर एक के दिल में देश के प्रति प्यार की भावना पैदा हो सके। हर एक को भारत की आन-शान के लिए हर वक्त हर संभव तट पर मौजूद रहना चाहिए। इस अवसर पर समाज भलाई मोर्चा के अलग-अलग वर्करों ने शहीद-ए-आज़म भगत सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की।  सुरिन्दर ठाकुर, संजीव कुमार, राजिन्दर कुमार मिन्टू, कुलविन्दर कुमार, जानवीर सरोआ, कार्तिक, नवीन कथियार, राजिन्दर कुमार, राकेश, अशवनी आदि ने शहीद भगत सिंह जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here