संजीव अरोड़ा के सिर फिर सजा रोटरी आई बैंक एवं कार्निया ट्रांसप्लांटेशन सोसायटी के अध्यक्ष पद का ताज

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़) । रोटरी आई बैंक एवं कार्निया ट्रांसप्लांटेशन सोसायटी का आदामी दो वर्ष के लिए चुनाव चेयरमैन जेबी बहल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस दौरान पुरानी टीम ने अपने पदों से त्यागपत्र देते हुए चुनाव प्रक्रिया में भाग लिया। इससे पहले कोषाध्यक्ष मदन लाल महाजन ने सोसायटी का लेखाजोखा पेश किया, जिसे सभी ने स्वीकृत्ति प्रदान करते हुए पास किया। इस उपरांत मौके मौजूद पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने सर्वसम्मति से एक बार फिर से प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा को सोसायटी की कमान सौंपने का प्रस्ताव पेश किया। जिस पर चेयरमैन ने सभी की सहमति से मोहर लगाते हुए संजीव अरोड़ा को आगामी दो वर्ष 2023-24 व 24-25 केे लिए प्रधान पद की जिम्मेदारी सौंपी व 4 दिन में कार्यकारिणी के गठन के अधिकारी दिए। इस अवसर पर सभी का आभार व्यक्त करते हुए संजीव अरोड़ा ने कहा कि रोटरी आई बैंक एवं कार्निया ट्रांसप्लांटेशन सोसायटी द्वारा पिछले लंबे समय से नेत्रहीनता को दूर करने के लिए जो प्रयास किए जा रहे हैं उनमें उनके द्वारा योगदान दिए जाने को वह अपना सौभाग्य समझते हैं। अरोड़ा ने कहा कि कार्निया ब्लाइंडनैस से पीडि़त रोगियों को रोशनी प्रदान करने के साथ-साथ मैडीकल रिसर्च के लिए मरणोपरांत देह दान हेतु लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। इन सेवा कार्यों को सभी के सहयोग से निरंतर जारी रखा जाएगा। अरोड़ा ने बताया कि नेत्रदान एवं देहदान के साथ-साथ अब रेटिना पीडि़तों के इलाज हेतु भी प्रयास किए जाएंगे। क्योंकि, सोसायटी के चेयरमैन जेबी बहल द्वारा जालंधर में स्थित एक संस्था के साथ संपर्क साधा गया है, जोकि इन मरीजों का निशुल्क इलाज करते हैं। ऐसे में होशियारपुर व आसपास के रेटिना पीडि़तों को इसका लाभ मिले, के लिए भी संयुक्त प्रयास किए जाएंगे।

Advertisements

इस मौके पर बहल एवं डीके शर्मा ने सदस्यों को बताया कि अरोड़ा के पिछले कार्यकाल में सोसायटी ने कई अहम कार्य पूर्ण करने में सफलता हासिल की है। जिनमें 19 कार्निया ब्लाइंडनैस बच्चों जिनकी आयु 6 माह से 8 साल तक थी, को आंख लगाकर देखने के काबिल बनाया जा सका है तथा इन बच्चों की सूची एम्स दिल्ली से प्राप्त हुई थी। इसके अलावा देहदान एवं नेत्रदान प्रणपत्र भरने वाले लोगों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। जोकि आने वाले समय के लिए एक शुभ संकेत है। उन्होंने बताया कि अरोड़ा जोकि नगर निगम से सुपरिंटेंडेंट पद से सेवानिवृत्त हुए हैं, द्वारा 24 घंटों में से कम से कम 14 घंटे समाज सेवी कार्यों को समर्पित भाव से कार्य किए जा रहे हैं। इन कार्यों को देखते हुए ही सोसायटी सदस्यों ने उन्हें पुन: जिम्मेदारी सौंपी है। इस मौके पर डा. जमील बाली, जेबी बहल, प्रिं. डीके शर्मा, कुलदीप राय हुप्ता, विजय अरोड़ा, मदन लाल महाजन, रमिंदर सिंह, अविनाश सूद, जसवीर कंवर, राजेन्द्र मोदगिल, तरसेम मोदगिल, अमित नागपाल, तरुण सरीन, सरोज बाला आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here