श्रीमद् देेवी भागवत कथा ज्ञान यज्ञ एवं श्री शतचण्डी महायज्ञ 22 से 31 मार्च तक: हरीश खोसला

होशियारपुर, (द स्टैलर न्यूज़)। श्री शिवरात्रि एवं उत्ससव कमेटी होशियारपुर की तरफ से श्रीमद् देेवी भागवत कथा ज्ञान यज्ञ एवं श्री शतचण्डी महायज्ञ 22 मार्च दिन बुधवार से 31 मार्च 2023 तक सिद्ध पीठ मां कामख्या देवी श्री कामेश्वर महादेव मंदिर जालंधर रोड, आईटीआई के साथ होशियारपुर में करवाया जा रहा है। इस संबंधी जानकारी देते हुए प्रधान हरीश खोसला ने बताया कि 22 मार्च से शुरु हुआ प्रतिदिन प्रात 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक देव पूजन, श्री दुर्गा सप्तशति का पाठ, हवन, श्री रामचरित मानस पाठ 30 मार्च तक चलेगा। जिसमें कथा व्यास पं. राजेन्द्र प्रसाद शास्त्री जी प्रतिदिन 3,30 बजे से 7 बजे तक श्रीमद् देवी भगवत कथा करेंगे और इसी के साथ 30 मार्च को माता की चौंकी श्री कुमार बिन्दु एंड पार्टी द्वारा रात्रि 7 बजे से 10 बजे की जाएगी।

Advertisements

उन्होंने बताया कि 31 मार्च को विश्राम श्री राम चरित मानस नवाह्न परायण सुबह 9 से 10 बजे तक, संकीर्तन प्रवचन प्रात: 10 से 12 बजे तक पूर्णाहुति दोपहर 12.30 बजे तदुपरांत भंडारा होगा। इस मौके पर कथा में भक्तों ने पं. राजेन्द्र प्रसाद शास्त्री जी के श्रीमुख से कथा का श्रवण किया। इस मौके पर पूर्व पार्षद मोहन लाल पहलवान, मिंटू डाबर व अन्य गणमान्यों ने पहुंचकर कथा श्रवण की तथा भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रधान हरीश खोसला व अन्य ने गणमान्यों को विशेष तौर पर सम्मानित किया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here