ईटीओ द्वारा जोगिन्द्र नगर में शानन पावर हाऊस का निरीक्षण

चंडीगढ़, (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब के बिजली और लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ई. टी. ओ. ने हिमाचल प्रदेश में जोगिन्द्र नगर में शानन पावर हाऊस का दौरा किया और पावर हाऊस का विस्तार में निरीक्षण भी किया। बिजली मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार शानन पावर हाऊस के प्रति बहुत गंभीर है। उन्होंने कहा कि शानन पावर हाऊस के ज़रूरी रख-रखाव के लिए ज़रुरी कार्य जल्दी ही किये जाएंगे।

Advertisements

कैबिनेट मंत्री ने शानन पावर हाऊस में काम करते इंजीनियरों और बाकी समूचे अमले की सराहना की। उन्होंने कहा कि शानन पावर हाऊस के कर्मचारियों की जायज़ बुनियादी ज़रूरतों को जल्दी ही पूरा किया जायेगा। उन्होंने कहा कि यह पन बिजली प्रोजैक्ट सन 1932 में ब्रिटिश इंजीनियर कर्नल बैटी और उनकी टीम द्वारा तैयार किये डिज़ाइन पर बनाया गया था। उन्होंने बताया कि शानन पावर हाऊस की शुरूआत में 48 मेगावाट की उत्पादन क्षमता थी और अब इस की उत्पादन क्षमता 110 मेगावाट है। हरभजन सिंह ने इस बात पर संतोष जताया की कि यह प्रोजैक्ट पंजाब और हिमाचल प्रदेश दोनों राज्यों के बिजली उपभोक्ताओं को बिजली सप्लाई करते हुये विकास में महत्वपूर्ण योगदान डाल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here