आशा किरन स्कूल में डी.ए.वी. कॉलेज के विद्यार्थियों ने किया दौरा

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। जे.एस.एस. आशा किरन स्पैशल स्कूल में डी.ए.वी. कॉलेज आफ ऐजुकेशन होशियारपुर के 200 के लगभग विद्यार्थियों ने दौरा किया। प्रो. सर्बजीत कंग तथा प्रो. नवनीत सूद जी की देखरेख में बी.एड के विद्यार्थियों ने स्पैशल स्कूल का दौरा किया। आशादीप वैल्फेयर सोसायटी के सलाहकार परमजीत सिंह सचदेवा जी ने स्कूल इतिहास की जानकारी दी तथा सबका स्वागत किया। तरनजीत सिंह प्रधान जी ने स्कूल की गतीविधियों की जानकारी दी।

Advertisements

कोर्स कोआर्डिनेटर बरिन्दर कुमार जी ने डिप्लोमा इन स्पैशल ऐजुकेशन की जानकारी दी। उन्होंने प्रकाश डाला कि बी.एड. इन स्पैशल तथा डी.एड. इन स्पैशल ऐजुकेशन ग्रहण करने वाले विद्यार्थी साधारण तथा विशेष ज़रूरतों वाले बच्चों के साथ काम करने के योग्य होते हैं। प्रिं. शैली शर्मा ने बताया कि हम आईटमज़, सेरेबल पालिसी, मानसिक दिव्यांग तथा मल्टीपल डिसेबिलटीज़ के बच्चों को स्कूल में दाखिला देते हैं। इनके ऊपर एक टीम मिलकर काम करती है जिसमें स्पैशल ऐजुकेटर, फिजि़ओथैरेपिस्ट, स्पीच थैरेपिस्ट, साईकलोजिस्ट, डाक्टर्स, काम करने वाले थैरेपिस्ट तथा माता पिता मिलकर काम करते हैं।

दैनिक कार्यों में योग्य होने के बाद वोकेशनल टेऊनिंग तथा प्लेसमैंट भी बच्चों की जाती है। इसके साथ-साथ बच्चों को खेलों तथा सांस्कृतिक प्रोग्रामों में भी भाग दिलाया जाता है। प्रो. सर्बजीत कौर तथा प्रो. नवनीता सूद जी ने आशादीप वैल्फेयर सोसायटी के कार्यों की सराहना की। आशादीप वैल्फेयर सोसायटी के सचिव हरबंस सिंह जी ने विद्यार्थियों का धन्यवाद किया तथा इन स्पैशल बच्चों के साथ जुडक़र रहने का संदेश दिया।

इस अवसर पर आशादीप वैल्फेयर सोसायटी के पूर्व प्रधान मलकीत सिंह महेरू, हरमेश तलवाड़, राम आसरा मौजूद थे। डी.ए.वी.कालेज के विद्यार्थियों ने स्पैशल बच्चों को रिफ्रैशमैंट, स्टेशनरी तथा दो छत्त वाले पंखे भेंट किये। सचिव हरबंस सिंह जी ने विद्यार्थियों का धन्यवाद किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here