बुग्गा गांव गीगनोवाल के सरपंच बने, सर्वसम्मति से चुनी गई पंचायत

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: पुष्पिंदर कौर। गांव गीगनोवाल की बैठक गुरूद्वारा साहिब में आयोजित की गई। जिस दौरान गाव के बुजुर्गों ने भी अपने विचार रखे। सभी के विचार जानने के बाद फैसला किया गया कि सुखविंदर सिंह बुग्गा को ही सरपंची की बागडोर सौंपी जाए। इस सर्वपक्षीय चुनाव का 20 वर्षों बाद सर्वसमिति के साथ चुनाव हुआ तथा सबसे छोटी उम्र का सरपंच चुना गया।

Advertisements

उल्लेखनीय है कि सुखविंदर सिंह बुग्गा पहले भी 5 साल पंची की सेवा निभा चुके हैं। इस दौरान 7 वार्डो से रघुवीर सिंह, बलकार सिंह, चमन सिंह, जसविंदर कौर, प्रदीप कौर, बलवीर कौर, मंजिदर कौर को सर्वसम्मति के साथ पंच नियुक्त किया गया। गुरूद्वारा साहिब में नवनियुक्तियों को सिरोपा पहना कर सम्मानित किया। इस दौरान पूर्व सरपंच लश्कर सिंह, कश्मीर सिंह, हजूरा सिंह, अमरदीप सिंह, अमरीक सिंह, राजा, गोल्डी, डोली, जगजीत सिंह, किशन सिंह, पिंदर, बनारसी सिंह, जगजीत सिंह व अन्य शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here