जनता दल बदलुओं को पूरी तरह नकार दे: लक्ष्मीकांता चावला

senior bjp leader punjab

अमृतसर(द स्टैलर न्यूज़)। पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांता चावला ने कहा कि पंजाब समेत पूरे देश में राजनीति में दल बदलुओं का बोलबाला होता जा रहा है। अब तो यह हालत है कि कुछ विधायक या सांसद रहे नेताओं ने इतनी बार दल बदल लिया कि उनसे पूछना पड़ता है कि अब वे किस पार्टी में हैं। जैसे ही चुनाव निकट आते हैं राजनीति के खिलाड़ी अपने स्वार्थ की पूर्ति के लिए नए आशियाने ढूंढते हैं और दल बदलते हैं। अफसोस तो यह है कि पूरे देश में हर राजनीतिक पार्टी दल बदलुओं को स्वीकार करती है, सम्मान देती है और एक बार तो उन्हें सत्ता के केंद्र बने पार्टी के नेता भी स्वागत देते हैं। अब तो ऐसा लगता है कि लोकतंत्र दल बदलू तंत्र बनता जा रहा है।

Advertisements

भारत की जागरूक जनता से और इन दिनों विशेषकर पंजाब की जनता से अपील है कि जो दल बदल कर दूसरी पार्टी में आते हैं और टिकट लेकर उसी पार्टी का गुणगान करते हैं उन्हें पूरी तरह नकार दीजिए। दल बदलुओं को वोट न दीजिए। सरकार जब तक कोई नया कानून बनाकर दल बदल की बुराई को नहीं रोकती तब तक जनता को स्वयं इस पर नियंत्रण करना होगा। दल बदलुओं को वोट देना उनको वोट देना है जो जनता से वफादारी नहीं करते, अपना स्वार्थ पूरा करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here