जिले में पानी की संभाल व सुरक्षा के प्रति जिला प्रशासन वचनबद्ध: डिप्टी कमिश्नर

होशियारपुर, (द स्टैलर न्यूज़)। जल शक्ति केंद्र होशियारपुर की ओर से कुशल कृषि व पानी की संभाल के लिए एक विशेष समागम करवाया गया। जल शक्ति केंद्र, जल शक्ति मंत्रालय की ओर से लागू किए गए जल शक्ति अभियान के अंतर्गत स्थापित किया गया एक ज्ञान केंद्र है। जल शक्ति केंद्र होशियारपुर का प्रबंधन पंडित जगत राम मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से किया जा रहा है। इस समागम में जिले के बड़ी संख्या में किसानों ने शिरकत की।

Advertisements

डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने उपस्थिति को संबोधित करते हुए आशा प्रकट की कि विशेषज्ञों की ओर से सांझे किए गए सुझावों व योजनाओं को फील्ड में अपनाया जाएगा। उन्होंने जिले में पानी की संभाल व जल सुरक्षा के प्रति जिला प्रशासन की वचनबद्धता को भी दोहराया। मुख्य कृषि अधिकारी डा. गुरदेव सिंह, डा. किरणजीत(ए.डी.ओ. ट्रेनिंग), वरुण चौधरी(सहायक इंजीनियर-ट्यूबवेल विंग, कृषि व किसान कल्याण विभाग), यादविंदर सिंह(जे.ई.-पी.एस.पी.सी.एल), सुखजिंदर सिंह (भूमि सरंक्षण अधिकारी), डा. चमन लाल वशिष्ट(सेवा मुक्त डिप्टी डायरेक्टर, कृषि) व डा. अवतार सिंह(संस्थापक-गुड ग्रो क्रापिंग सिस्टम, फगवाड़ा) ने समागम में बोलते हुए पानी की संभाल व पानी की कुशलता के बारे में अपने विचार सांझे किए। उन्होंने किसानों व विभागीय स्कीमों के बारे में जानकारी दी व स्कीमों का लाभ उठाने की अपील की। इस मौके पर पंडित जगत राम मैमोरियल फोर्स ट्रस्ट के डायरेक्टर संजीव शर्मा व उनकी टीम भी मौजूद थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here