विदेशों में रह रहे भारतीय युवक और युवती ने भारतीय संस्कृति अनुसार की शादी

हमीरपुर(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रजनीश शर्मा। हमीरपुर  जोडिया तो स्वर्ग में बनती हैं, शादी-ब्याह तो बस संजोग का खेल है। न जाने ऐसे कितने ही जुमले हमारी पारंपरिक व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए सदियों से प्रचलित हैं लेकिन यहां शादी डॉट कॉम पर रिश्ता हुआ, ऑनलाइन सगाई हुई और भारतीय संस्कृति के तहत परिवारिक सहमति से शादी भी संपन्न हो गई। दूल्हा हमीरपुर जिला के टौणी देवी के विक्रांत बने जोकि यूएसए में जॉब करते हैं जबकि दुल्हन हरियाणा के पलवल क्षेत्र की मिताली बनी जोकि कनाडा में जॉब करती हैं। शादी में विदेशी मेहमान एमी और टिम भी पहुंचे जिन्होंने भारतीय और कांगड़ी धाम के खाने की खूब तारीफ की।

Advertisements

 हमीरपुर जिला के  टौणी देवी कस्बे  में तिलक राज बहल के बेटे विक्रांत और बहु मिताली की शादी की रिसेप्शन में हजारों लोग शामिल हुए। मिताली पलवल हरियाणा से  है और कनाडा में आर्किटेक्ट का जॉब करती है  जबकि विक्रांत यूएसए में वॉशिंगटन डीसी के अलावा एरिजोना प्रांत में कंप्यूटर इंजीनियर का जॉब कर रहे  है। दोनों की ऑनलाइन सगाई हुई और हाल ही में नई दिल्ली में शादी हुई। शादी का मुख्य आकर्षण विक्रांत का यूएसए का एक मित्र टिम रहा जिसे पहाड़ी संस्कृति खूब पसंद आई।  विक्रांत के चाचा विजय बहल ने रिसेप्शन में आए मेहमानों का खूब आतिथ्य सत्कार किया जबकि तिलक राज बहल,  राज कुमार बहल भी  मेहमानों का स्वागत करने में जुटे रहे। इस शादी की क्षेत्र में खूब चर्चा है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here