गांवों के विकास से ही पंजाब सही मायने में बनेगा ‘रंगला पंजाब’: कैबिनेट मंत्री जिंपा

होशियारपुर, ( द स्टैलर न्यूज़)। कैबिनेट मंत्री पंजाब ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि गांवों की तरक्की के लिए पंजाब सरकार बहुत ही गंभीरता से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्य मंत्री भगवंत मान पंजाब को ‘रंगला पंजाब’ बनाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं और यह तभी संभव है जब गांवों का सही मायने में विकास हो। वे गांव नंगल शहीदां में 19 लाख रुपए की लागत से होने वाले विकास कार्यों की शुरुआत करवाने के दौरान गांव वासियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि उक्त विकास राशी में से 5 लाख रुपए कम्यूनिटी सैंटर, 7 लाख रुपए पानी व सीवरेज पर और 7 लाख रुपए गांव के अन्य विकास कार्यों पर खर्च किए जाएंगे।

Advertisements


कैबिनेट मंत्री ने कहा कि गांवों के विकास में वहां की महिलाओं व नौजवानों की अहम भूमिका होती है। इस लिए गांव की महिलाएं व नौजवान गांव की तरक्की में अपना पूरा योगदान दें। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए उनकी मांग के अनुसार गांवों में प्रोजैक्ट शुरु कर रही है, इसके अलावा नौजवानों के लिए खेल स्टेडियम व जिम की व्यवस्था की जा रही है ताकि वे नशे से दूर रह सके। उन्होंने युवाओं को अपनी विरासत को संभालने व खेल के प्रति ज्यादा से ज्यादा उत्साह दिखाने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर नंबरदार गुरमेल सिंह, बाबा भूपिंदर सिंह, राजेश कुमार के अलावा समूह पंचायत व अन्य गणमान्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here